दिल्ली पुलिस ने संजय सचदेव को अरेस्ट किया है. संजय Love Comandos नाम का NGO चलाता है. इस पर आरोप है कि ये अपने NGO में शरण लिए हुए प्रेमियों को डराता धमकारा, बंधक बनाता था और उनसे पैसे ऐंठता था.
ये तो हो गई एक लाइन की खबर जो आपके दिमाग से फिसल जाएगी. लेकिन बाकी की जानकारी ऐसी है कभी रोंगटे खड़े करती है. कभी गुस्से से भरती है. हुआ ऐसा कि दिल्ली के पहाड़गंज एरिया में लव कमांडोज का एक शेल्टर होम चल रहा है. वहां से 28 जनवरी को एक लड़की ने दिल्ली महिला आयोग को शिकायत की. शिकायत सीरियस थी तो महिला आयोग की सदस्य किरण नेगी अपनी टीम के साथ मंगलवार रात को उस शेल्टर होम पर पहुंच गईं. जिस लड़की ने शिकायत की थी उसको वहां से निकालकर दूसरे शेल्टर होम पहुंचाया.
Delhi police has arrested Sanjay Sachdev, owner NGO Love Commando for threatening and extortion of money from a couple. pic.twitter.com/K7JTjR5wVd
— ANI (@ANI) January 30, 2019
29 जनवरी को महिला आयोग की मुखिया स्वाति मालीवाल पुलिस के साथ वहां पहुंचीं. वहां चार जोड़े रह रहे थे. उन्होंने जो हालात बयां किए उससे सब सकते में आ गए. शेल्टर होम में दो छोटे कमरे थे. उनमें सभी लोग रहते थे. घर से भागे हुए प्रेमी जोड़ों को और कोई रास्ता दिखता नहीं था. ऑनर किलिंग के भूत से बचने के लिए लव कमांडोज की शरण में आ जाते थे. वहां उनको सारे काम करने पड़ते थे. झाड़ू पोंछा सब. सारा स्टाफ मर्दों का था, स्टाफ के पैर भी दबाने पड़ते थे. मालिक शाम होते ही दारू पी लेता था और लड़कों को जबरदस्ती पिलाता था. वहां रहने के एवज में मोटी फीस वसूली जाती थी और अगर किसी के घर वाले पैसे भेजते तो थोड़े से देकर सारा खुद रख लेते थे. जब देखो मारपीट, गाली गुल्ला और पेपर्स भी रख लेते थे.
“DCW team inspected a shelter home run by NGO Love Commandoes &rescued 4 couples from thr yesterday who were illegally confined in inhuman conditions & huge sum of money was extorted frm them,We called police who hv now filed an FIR in d matter &arrested the owner” @SwatiJaiHind pic.twitter.com/1180dm4k2P — Amit Mishra (@Amitjanhit) January 30, 2019
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एमएस रंधावा से इस बारे में बात की. रंधावा ने तुरंत पुलिस की टीम भेजी और जोड़ों को वहां से निकलवाया. उम्र सबकी 25 के अंदर है. और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया.
कैसे खुला खेल
आजतक की खबर के मुताबिक कुछ महीने पहले इस NGO में महिला आयोग ने एक प्रेमी जोड़ा रहने भेजा था. जिसने घर से भागकर शादी की थी. 20 दिसंबर को दोनों पहुंचे और संजय सचदेव से फोन पर बात की. आईडी प्रूफ के साथ संजय ने उनको बुला लिया. पता था 2860, प्रथम तल, गली नंबर 5, चूना मंडी, पहाड़गंज, दिल्ली. वहां पहुंचते ही दोनों के फोन बंद. उनके पास 55 हजार रुपए थे. संजय ने 50 हजार रुपए मांगे प्रोटेक्शन के नाम पर. अपने दो आदमी साथ भेजे कि जाओ, एटीएम से निकालकर इनको दे देना. सोनू नाम का था वो आदमी जिसके हाथ में 40 हजार रुपए निकालकर दिए गए. उसके बाद दोनों लोगों को वहां बंधक बना लिया गया. उन्हीं की वजह से ये खेल खुल गया.
कौन संजय सचदेव, कौन लव कमांडोज
लव कमांडोज और संजय सचदेव को बहुत कम लोग जानते थे. लेकिन प्रेम पर बड़ा बड़ा लेक्चर फेंकने वाले और प्रेमियों की रक्षा करने वाले संजय को सत्यमेव जयते से बुलावा आया. वही, आमिर खान वाला शो. उस शो की वजह से संजय को काफी लोग पहचानने लगे. खास तौर से वो, जिनको घर से भागकर शादी करने के बाद कोई ठिकाना नहीं था.
लव कमांडोज का नाम पहले पीस कमांडोज था. जो वैलेंटाइन्स डे को कट्टरपंथियों से प्रेमी जोड़ों को बचाते थे. आगे इन्होंने ऑनर किलिंग से लड़ने के लिए अपना नाम लव कमांडो रख लिया. इनके देश भर में साढ़े चार सौ से ज्यादा शेल्टर होम्स हैं.