The Lallantop
Advertisement

कार्तिक आर्यन की धमकी की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई 'अला वैकुंठपुरमलो'?

गोल्डमाइन फिल्म्स के मनीष शाह ने बताई अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज़ रुकने के पीछे की कहानी.

Advertisement
Img The Lallantop
'अला वैकुंठपुरमलो' के एक सीन में अल्लू अर्जुन. दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन.
font-size
Small
Medium
Large
25 जनवरी 2022 (Updated: 25 जनवरी 2022, 06:32 IST)
Updated: 25 जनवरी 2022 06:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कार्तिक आर्यन की धमकी की वजह से अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्ज़न रिलीज़ नहीं हुआ. ऐसा कहना है कि गोल्डमाइन फिल्म्स के मनीष शाह का, जिनके पास फिल्म के हिंदी राइट्स हैं.
हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' काफी सक्सेसफुल रही. ऐसे में उनकी पिछली फिल्मों को भी हिंदी में रिलीज़ करने का फैसला लिया गया. इसी कड़ी में 'अला वैकुंठपुरमलो' को 26 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना था. मनीष शाह ने फिल्म और गानों की हिंदी डबिंग के लिए 2 करोड़ रुपए भी खर्च किए. बकौल मनीष, उन्होंने फिल्म के हिंदी वर्ज़न के गाने भी उन्हीं सिंगर्स से रिकॉर्ड करवाए, जिन्होंने तेलुगु वर्ज़न के लिए गाया था. मगर ऐन वक्त पर फिल्म की रिलीज़ टल गई. कहा गया कि ऐसा 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहज़ादा' के मेकर्स के कहने पर किया गया है.
'शहज़ादा' में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन लीड रोल्स कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं 'देसी बॉयज़' फेम रोहित धवन. ओरिजिनल फिल्म की ही तरह, 'शहज़ादा' को भी अल्लू अरविंद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. मनीष ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अल्लू अरविंद के कहने पर 'अला वैकुंठपुरमलो' की रिलीज़ रोकी है. अगर कार्तिक फिल्म छोड़ देते तो अल्लू अरविन्द को नुकसान होता. मनीष बताते हैं-
''शहज़ादा के मेकर्स नहीं चाहते थे कि 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्ज़न सिनेमाघरों में रिलीज़ हो. कार्तिक आर्यन ने भी ये कहा कि अगर फिल्म थिएटर्स में लगी, तो वो 'शहज़ादा' छोड़ देंगे. कार्तिक के 'शहज़ादा' से अलग होने पर फिल्म के प्रोड्यूसरों को 40 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. ये कार्तिक का बेहद अन-प्रोफेशनल रवैया है.''
'शहज़ादा' की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन और कृति सैनन.
'शहज़ादा' की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन और कृति सैनन.


मनीष आगे बताते हैं कि उन्होंने अल्लू अरविंद की वजह से अपनी फिल्म की रिलीज़ रोकी है. क्योंकि वो उन्हें पिछले 10 सालों से जानते हैं. वो नहीं चाहते कि उनके किसी करीबी का 40 करोड़ रुपए का नुकसान हो जाए. मनीष ने कहा-
''मैं कार्तिक आर्यन के लिए कुछ नहीं करता. मैंने ये सिर्फ अल्लू अरविंद के लिए किया है. मैं किसी बॉलीवुड हीरो के लिए इतना बड़ा कदम क्यों उठाऊंगा, जिसे मैं जानता भी नहीं.''

मनीष शाह का विज़न ये था कि 'अला वैकुंठपुरमलो' को 'पुष्पा' से भी बड़ी हिट बनाया जाए. जो कि बिना थिएटर रिलीज़ के संभव नहीं है. मगर अब 'अला वैकुंठपुरमलो' को मनीष के ही टीवी चैनल ढिंचैक टीवी पर 6 फरवरी को प्रीमियर किया जाएगा. त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्टेड 'अला वैकुंठपुरमलो' में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े, तबू, सचिन खेड़ेकर और मुरली शर्मा जैसे एक्टर्स नज़र आए थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement