जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra Bus Fire) में शुक्रवार 13 मई को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब दो दर्जन 22 झुलस गए. हादसा कटरा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरमल के पास हुआ है.
घटना के समय बस कटरा से जम्मू जा रही थी. उसी दौरान उसके इंजन एरिया में आग लग गई जिसने जल्दी ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल हुए 22 लोगों को इलाज के लिए कटरा भेजा दिया गया है. इनमें से 3 को हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते जम्मू रेफर किया गया है.
Two persons died & 22 others were injured after a local bus from Katra to Jammu caught fire near Kharmal about 1.5 km from Katra. As per preliminary details, bus caught fire from the engine area which soon engulfed the whole bus: ADGP Jammu pic.twitter.com/f1OqFLfoPc
— ANI (@ANI) May 13, 2022
हादसे को लेकर जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया,
‘कटरा से जम्मू जा रही बस में आग लग गई. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. शुरुआती जांच में धमाके के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच जारी है, अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. घटना में 4 की मौत और 24 घायल हुए हैं.’
#UPDATE This was not a blast, but a bus tank explosion due to overheating (caused by weather). There are 3-4 casualties. 22 reportedly injured…: Deputy Commissioner Babila Rakwal, Reasi, Jammu & Kashmir pic.twitter.com/vvnBkcAsuc
— ANI (@ANI) May 13, 2022
उप राज्यपाल ने मुआवजे की घोषणा की
इस बीच जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया,
‘कटरा में दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. जिला प्रशासन को घायलों का हर संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.’
Extremely pained by the loss of lives in the tragic bus incident in Katra. I offer my deepest condolences to the bereaved families and prayers for the speedy recovery of the injured. Directed district administration to ensure best possible treatment to the injured. — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 13, 2022
एक अन्य ट्वीट में मनोज सिन्हा ने लिखा,
‘हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.’
An ex-gratia of Rs. 5 lakh each would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the unfortunate bus incident in Katra. Rs. 1 Lakh would be given to those seriously injured. — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 13, 2022
उधर हादसे के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बस में मौजूद कुछ यात्रियों का कहना है कि बस में धमाके की आवाज आई जिसके बाद आग लग गई. लेकिन पुलिस का कहना है कि कोई धमाका नहीं हुआ, संभवतः ओवरहीटिंग के कारण बस का टैंक फट गया था.

कटरा वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों का बेसकैंप है. यहां हर साल लाखों की संख्या में यात्री वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जाते हैं. इस हादसे ने इस साल यहां आए श्रद्धालुओं को हिलाकर रख दिया है.
वीडियो- LG मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के सूर्य मंदिर में पूजा की तो ASI क्यों भड़क गया?