The Lallantop
Advertisement

आर अश्विन को क्यों लगता है कि वो IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं होंगे?

अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए भी यही बात कही है.

Advertisement
Img The Lallantop
तो इन खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स रिटेन नहीं करेगा (फोटो – पीटीआई)
23 नवंबर 2021 (Updated: 23 नवंबर 2021, 09:32 IST)
Updated: 23 नवंबर 2021 09:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के लिए रिटेन प्लेयर्स पर चर्चा शुरू हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर बात की है. आर अश्विन का मानना है कि वो खुद को और टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को अगले साल दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वॉड में नहीं देखते हैं. दरअसल, IPL 2022 में 2 और टीमें जुड़ने वाली हैं. फिलहाल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं. अगले साल ये संख्या 10 हो जाएगी. नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ से होंगी. जाहिर है खिलाड़ियों को इन टीमों के साथ जोड़ने के लिए मेगा ऑक्शन करवाया जाएगा. इसके तहत इस बार तमाम फ्रेंचाइजी सिर्फ अपनी टीम के चार खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसमें ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय खिलाड़ी या फिर दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. #दिल्ली कैपिटल्स से कौन होगा बाहर? इसी कारण आर अश्विन को नहीं लगता कि वो अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे होंगे. रिटेंशन पॉलिसी पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की है. इसमें अश्विन ने कहा कि उनका मानना है कि वो और श्रेयस अय्यर IPL 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं होंगे. यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
‘मुझे लगता है श्रेयस उस लिस्ट में नहीं है. मैं भी नहीं हूं. तो किसी और को आना होगा. मुझे पता होता अगर मुझे रिटेन किया जाता.’
#कैसा रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन? दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्पिन डिपार्टमेंट संभालने वाले आर अश्विन की बात की जाए तो इनको टीम में 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब से ट्रेंड कर के लाया गया था. इन्होंने टीम के लिए 28 मुकाबले खेले हैं. इनमें 7.55 के इकनॉमी रेट से 20 विकेट चटकाए हैं. वहीं पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स ने सात साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. 2012 के बाद 2019 में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. IPL 2020 में श्रेयस टीम को फाइनल तक लेकर गए थे. हालांकि, वहां उनकी टीम मुम्बई इंडियंस से हार गई थी. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी भी प्रभावशाली रही है. उन्होंने 2015 से टीम के लिए 86 मैच खेले हैं. इनमें 31.7 के एवरेज के साथ 1916 रन बनाए हैं. इनमें 16 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. #ऋषभ पंत होंगे कप्तान? ऐसा हो सकता है. दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को ही कप्तान के तौर पर देख रही है. IPL 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को कप्तानी सौंपी गई थी. उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और IPL 2021 में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आवेश खान को रिटेन कर सकती है.

thumbnail

Advertisement