The Lallantop
Advertisement

हर तरफ अक्षर-अक्षर हो रहा है, अश्विन ने बड़ा कमाल कर दिया

हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार.

Advertisement
Img The Lallantop
रविचन्द्रन अश्विन. फोटो: AP
font-size
Small
Medium
Large
27 नवंबर 2021 (Updated: 27 नवंबर 2021, 10:52 IST)
Updated: 27 नवंबर 2021 10:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के बापू यानि अक्षर पटेल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर कमाल कर दिया है. उनके पांच विकेट की मदद से भारत ने न्यूज़ीलैंड टीम की पहली पारी 296 रनों पर समेट दी है. भारत के 345 रनों के जवाब में किवी टीम 300 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और भारत को अहम 49 रनों की बढ़त मिल गई है. तीसरे दिन के खेल में जितनी तारीफ अक्षर पटेल की हो रही है. उतनी ही तारीफ रविचन्द्रन अश्विन की भी होनी चाहिए. अश्विन ने किवी टीम की पहली पारी में तीन विकेट चटकाए. और इन विकेट के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 14वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ काइल जेमिसन का जैसे ही विकेट चटकाया. उनके टेस्ट में 416 विकेट हो गए. इतना ही नहीं इस विकेट के साथ उन्होंने पाकिस्तानी लिजेंड्री पेसर वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया. वसीम अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट हैं. वो अब अश्विन से पीछे छूट गए हैं. अश्विन दूसरी पारी या दूसरे टेस्ट में दो विकेट चटका लेते हैं तो वो भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से भी आगे निकल जाएंगे. हरभजन के टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हैं. भज्जी ने कुल 103 मैचों में ये कारनामा किया था. जबकि अश्विन 80वें मैच में ही हरभजन से आगे निकलने के लिए तैयार हैं. अश्विन ने किवी टीम को तीसरे दिन पहला झटका दिया. उन्होंने सुबह के पहले सेशन में ही विल यंग को केएस भरत के हाथों कैच आउट करवाया. विल यंग जब आउट हुए तो वो 89 रन बनाकर खेल रहे थे और शतक के बेहद करीब थे. यंग के बाद तो सारा खेल अक्षर के नाम रहा. लेकिन जब पारी समेटने की बात आई और काइल जेमिसन मुश्किल बन रहे थे. तो अश्विन ने 22 के स्कोर पर उन्हें अक्षर पटेल के हाथों ही कैच आउट करवाया. आखिर में अश्विन ने विलियम समरविल को बोल्ड कर ये कारनामा कर दिया. भारतीय गेंदबाज़ों ने एक बार फिर से अपना काम पूरा कर दिया है. अब मैच का सारा दारोमदार बल्लेबाज़ों पर है. मैच में दो दिन का खेल बाकी है. अब देखना होगा किस तरह से भारतीय टीम किवी टीम के सामने लक्ष्य रख पाती है.

thumbnail

Advertisement