The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया का क्या नुकसान करा गई सेंचुरियन की जीत?

कोहली की टीम पर भारी ना पड़ जाए ये गलती.

Advertisement
Img The Lallantop
टीम इंडिया पर फाइन लगा है (फोटो – पीटीआई)
3 जनवरी 2022 (Updated: 3 जनवरी 2022, 13:12 IST)
Updated: 3 जनवरी 2022 13:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया तीन मैच की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया था. लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है. मैच के आखिरी दिन स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) से टीम का एक अंक भी काटा गया. आपको बताएं, टीम पर ये जुर्माना ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी एंड्रयू पायक्रॉफ्ट ने लगाया है. उन्होंने ये जुर्माना टीम इंडिया की तरफ से निर्धारित समय में एक ओवर कम डालने की वजह से लगाया है. #कैसे तय होता है जुर्माना? आर्टिकल 2.22, ICC कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के मिनिमम ओवर रेट अपराधों के तहत, निर्धारित समय में हर ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है. इसके साथ, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्लेइंग कंडीशन्स, आर्टिकल 16.11 के तहत, एक ओवर कम डालने के लिए टीम का एक अंक काट लिया जाता है. नतीजतन, भारत इस गलती के लिए अब एक अंक खो देगा. # क्या बोले द्रविड़? टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टीम इस बात से दुखी है. जोहानसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने कहा,
‘नियम सभी के लिए समान है. हम ये समझते है, हम ये जानते है. यह मुश्किल है- मेरा मतलब है कि हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. हमने जिन दो दिनों में गेंदबाजी की, हालात बहुत गर्म थे. और हम कोशिश कर रहे है. ये वो एरिया है, जहां हमें काम करना होगा. हमने इस पर चर्चा की है, हमने इसके आसपास कुछ चैट की है.’
अपनी बात आगे रखते हुए द्रविड़ बोले,
‘हमने गेम में एक ओवर कम डाला. पॉइंट खोना निराशाजनक है क्योंकि इनमें से हर पॉइंट, खासकर ये विदेशी पॉइंट, वास्तव में कड़ी मेहनत से कमाए जाते है. और हमें उनमें से प्रत्येक को अर्जित करना है, तो यह निराशाजनक है. और हमें उस पर बेहतर होने की आवश्यकता है, और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे ज्यादा पॉइंट्स ना छिनें.‘क्योंकि अंत में. ओवर रेट के पॉइंट्स के चक्कर में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से अपना स्थान खो देना बहुत ही निराशाजनक होगा. इसलिए हां, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है.’
बताते चले, स्लो ओवर रेट के चलते भारत के अब तक तीन प्वाइंट कम हो चुके है. टीम इंडिया के बाकी दो प्वाइंट इंग्लैंड दौरे पर ट्रेंट ब्रिज़ में खेले गए मैच में कटे थे.

thumbnail

Advertisement