भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे के साथ ही टीम इंडिया की सीरीज़ जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हारकर तीन मैच की सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. बैटिंग के लिए बढ़िया दिख रही पिच पर भारत महज़ 287 रन ही बना सका. क्रिकेट के जानकारों ने पहले ही कहा था कि इस विकेट पर मेज़बान टीम की बैटिंग के सामने कम से कम 330 रन का स्कोर बनाना होगा. लेकिन टीम इंडिया से ऐसा नहीं हो पाया.
इसके बाद साउथ अफ्रीकी ओपनर्स ने कुछ ही ओवर्स में खेल को एकतरफा कर दिया. पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ जानेमन मलान ने 132 रन जोड़े. टीम इंडिया के गेंदबाज़ पहले 22 ओवर में एक-दूसरे से आस लगाए बैठे थे कि यार कोई तो विकेट दिला दो. आखिरकार शार्दुल ने पहला विकेट दिलाया.
लेकिन इसके बाद भी चीजें टीम इंडिया के फेवर में नहीं गई. पहले विकेट के बाद जानेमन मलान और तेम्बा बवुमा के बीच एक शानदार पार्टनरशिप हुई और मैच भारत के हाथ से निकल गया. 200 के पार जाने पर चहल और बुमराह ने एक-एक विकेट ज़रूर लिया. लेकिन तब तक मैच देर हो चुकी थी.
लगातार दूसरे वनडे में टीम के खराब खेल के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन फै़न्स ने टीम पर कई सारे सवाल उठाए हैं. लेकिन नेगेटिविटी की ओर जाने से पहले थोड़ा पॉजिटिव हो जाते हैं. और शुरू करते हैं उन प्लेयर्स से जिन्हें फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा.
#Pant
टीम इंडिया ने 13वें ओवर तक ही अपने दो बड़े बल्लेबाज़ों को खो दिया. उस वक्त ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने टीम इंडिया को उस मुश्किल वक्त से निकाला और कप्तान केएल राहुल के साथ 115 रन की बेहतरीन साझेदारी की. पंत ने 71 गेंद में 85 रन की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और दो छक्के भी आए. उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई.
Last 5 odi innings of Rishabh Pant :
28 off 33
77 off 42
78 off 62
16 off 22
85 off 713️⃣ 50+ scores in last 5 innings and they say we should move on from Pant in LOIs 😂 pic.twitter.com/zcvkHqHYKJ
— Adi (@Adityakohlifan) January 21, 2022
#Thakur
शार्दुल ठाकुर वो खिलाड़ी हैं. जिनके बारे में जैसे फैंस सोचने लगते हैं कि यार ये क्यों? वैसे ही वो कोई ना कोई कमाल कर जाते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी उन्होंने ऐसा ही किया. पहले बैटिंग में लाजवाब प्रदर्शन कर टीम को एक सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. फिर गेंदबाज़ी में क्विंटन डी कॉक का एक अहम विकेट निकालकर दिया. शार्दुल ने 38 गेंद पर नॉट-आउट रहते हुए 40 रन की शानदार पारी खेली. गेंदबाज़ी में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट भी चटकाया.
Shardul Thakur be like :- pic.twitter.com/NN4szJYftc
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) January 21, 2022
#KLRahul
तारीफ के बाद अब बात उन खिलाड़ियों की जिन्हें मैच में हार के बाद आलोचना झेलनी पड़ी. सबसे पहले बात कप्तान की. केएल राहुल ने मैच में चार चौकों के साथ 55 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट के फै़न्स उनसे निराश नज़र आए. वजह साफ है, टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार. फै़न्स ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठाए. साथ ही गेंदबाज़ी में उनके बदलावों पर भी सवालिया निशान दिखे.
I’m saying it again, KL Rahul isn’t a captaincy material, neither a good opener in ODIs. Refrain yourself from giving him such duties.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) January 21, 2022
#Bhuvi
भुवनेश्वर कुमार अब उस लेवल के गेंदबाज़ नहीं दिखते. जिसके लिए उन्हें पहचाना था. पहले वनडे में 64 रन देकर भी कोई विकेट नहीं. और दूसरे वनडे में 67 रन देकर भी खाली हाथ. भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर तो उल्टा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों का काम आसान हो गया. उन्होंने अपने आठ ओवर के स्पेल में 67 रन खर्च कर दिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करने की मांग कर डाली.
Massive fan throughout the years but feels like end of the road for Bhuvi, was real fun while it lasted.
— Prashanth S (@ps_it_is) January 21, 2022
तीन मैच की वनडे सीरीज़ में साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे हो गई है. इससे पहले टेस्ट सीरीज़ में भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से हराया था. अब सीरीज और इस टूर का आखिरी मैच 23 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा.
प्रो कबड्डी लीग: प्रदीप नरवाल की टीम को हराना बंगाल वॉरियर्स के लिए क्यों मुश्किल होगा?