The Lallantop
Advertisement

केन विलियमसन की जगह न्यूज़ीलैंड ने किसे दे दी कप्तानी?

इंडिया के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे केन?

Advertisement
Img The Lallantop
केन विलियमसन और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ( फोटो क्रेडिट : AP)
16 नवंबर 2021 (Updated: 16 नवंबर 2021, 12:58 IST)
Updated: 16 नवंबर 2021 12:58 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में नहीं खेलेंगे. केन विलियमसन टेस्ट सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने T20I सीरीज से आराम लेने का फैसला किया है. विलियमसन की जगह टिम साउदी T20I सीरीज में न्यूज़ीलैंड की अगुवाई करते हुए दिखेंगे. बता दें कि 17 नवंबर से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. T20I सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगी. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने इस बारे में ट्वीट किया,
'ब्लैककैप्स कप्तान केन विलियमसन इस हफ्ते भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज मिस करेंगे. विलियमसन 25 नवंबर से कानपुर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं. बुधवार को शुरू हो रहे ओपनिंग गेम में टिम साउदी न्यूज़ीलैंड की कप्तानी करेंगे. जबकि काइल जेमिसन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर T20 और टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध है. लॉकी फर्ग्युसन इंजरी से उबर रहे हैं. और उम्मीद है कि T20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट सीरीज न खेलने का फैसला किया है. बोल्ट खुद को रिफ्रेश करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने आराम लेने का फैसला किया है. हालांकि, ट्रेंट बोल्ट तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. 'न्यूजीलैंड क्रिकेट’ द्वारा जारी वीडियो में बोल्ट ने कहा,
'निश्चित तौर पर हर कोई न्यूजीलैंड में समर सीजन का इंतजार कर रहा है. मैं टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिये उत्सुक हूं. मैं पिछले 12 सप्ताह से बाहर हूं और न्यूजीलैंड में समर सीजन से पहले रिफ्रेश होना चाहता हूं.'
बताते चलें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच जयपुर में 17 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा. जबकि तीसरा T20I मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. T20I सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. T20I सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम:मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्न, लॉकी फर्ग्युसन, टॉड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement