भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पटक दिया. सिडनी टेस्ट में जिस स्थिति से भारतीय टीम ने मैच बचाया उसे पटकना नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे? चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैदान पर ऐसा खूंटा गाड़ा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बौखला गई.
मैदान पर स्लेजिंग से लेकर चीटिंग की सारी कोशिशें हुईं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच फिर भी नहीं जीत सकी.
इन सारी बातों के बीच एक वीडियो पांचवे दिन से अब तक जमकर वायरल हो रहा है. वो वीडियो है स्टीव स्मिथ का. दरअसल मैच के दौरान जब ऋषभ पंत आउट होकर लौटे तो ब्रेक में स्टीव स्मिथ चलते हुए क्रीज़ पर आए. ऋषभ पंत के गार्ड पर खड़े हुए. कुछ सेकेंड इधर-उधर देखा. फिर अपने जूते से पंत का गार्ड खुरचने लगे.
After drinks break Aussie comes to shadow bat and scuffs out the batsmen’s guard marks.
Rishabh Pant then returns and has to take guard again.#AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest pic.twitter.com/aDkcGKgUJC
— Cricket Badger (@cricket_badger) January 11, 2021
बस इसी वीडियो पर जमकर विवाद हो रहा है.
स्मिथ के बचाव में क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान:
स्मिथ की इस ‘बेईमानी’ पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की सफाई आई है. टिम पेन का कहना है कि स्मिथ, पंत का गार्ड नहीं मिटा रहे थे. बल्कि ये उनकी मैदान पर रेगुलर प्रैक्टिस है. वो अक्सर मैदान पर इसी तरह से पिच का मुआयना करते हैं.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेन ने कहा,
”मैंने स्टीव से इसके बारे में बात की है. वो इससे काफी निराश हैं, जिस तरह से इसे दिखाया जा रहा है. और अगर आपने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखा है. तो आप पहचानेंगे कि वो हर मैच में ऐसा पांच से छह बार तो करते ही हैं.”
पेन ने आगे कहा,
”वो हमेशा बैटिंग क्रीज़ के पास खड़े रहते हैं. हमेशा बैटिंग की तकनीक को देखते करते रहते हैं. स्मिथ अक्सर ऐसी चीज़ें फील्डिंग के वक्त भी करते रहते हैं. उनमें से एक ये भी है कि वो बैटिंग क्रीज़ पर जाकर ऐसा करते रहते हैं.”
पेन ने यहां तक कहा कि अगर स्मिथ ने ऐसा किया होता तो भारतीय बल्लेबाज़ तुरंत इसकी शिकायत करते. उन्होंने कहा,
”वो गार्ड के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर रहे थे. ज़रा सोचिए कि अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो भारतीय बल्लेबाज़ उस वक्त कुछ तो कहते. लेकिन मैंने स्मिथ को ऐसा कई बार करते देखा है. शील्ड मैचों में भी वो ऐसा अकसर करते हैं. वो जब भी मैदान पर होते हैं तो वो ये विसुअलाइज़ करते हैं कि उन्हें किस तरह से खेलना है.”
इस वीडियो के सामने आने के बाद वीरेंद्र सहवाग, माइकल वॉन जैसे कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस पर सवाल उठाए थे. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार स्टीव स्मिथ की आलोचना हो रही है.
INDvsAUS: ऋषभ पंत की मार से बौखलाए स्टीव स्मिथ की ये हरकत रिकॉर्ड हो गई