साल 2020. दुनिया के ज्यादातर लोग इसे अपनी मेमोरी से डिलीट करना चाहते हैं. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोका तो खेल भी ठहर गए. लेकिन ज़िंदगी ने फिर से ऐसी रुकावटों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया है. धीरे-धीरे ही सही, चीज़ें सामान्य हो रही हैं. आईपीएल तो बिना दर्शकों के निबट गया, लेकिन आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दर्शकों को मैदान में बैठकर मैच का मजा लेने का मौका दिया जा रहा है. इसे लेकर फैन्स में भी उत्साह नजर आ रहा है. पता चला है कि इनमें ज्यादातर मैचों के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं.
अब भारतीय टीम कोविड लॉकडाउन के बाद पहली आईपीएल इंटरनेशनल सीरीज़ खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. इस सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही पॉज़ीटिव खबरें मिलना शुरू हो गई हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही ये बता दिया कि वनडे और टी20 के कुल छह मैचों में से पांच के टिकट बिक चुके हैं.
ये ऐलान पहले ही किया जा चुका है कि दोनों देशों की सीरीज़ में सीमित ही सही, लेकिन दर्शकों को एंट्री दी जाएगी. फैंस भी एक बार फिर से मैदान में क्रिकेट देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ के दूसरे और तीसरे वनडे मैच के सारे टिकट बिक गए हैं. इसके अलावा तीन मैचों की T-20 सीरीज़ का भी कोई टिकट नहीं बचा है.
कोविड ने आधी करा दी दर्शकों की संख्या
तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ सिर्फ दो जगह सिडनी और कैनबरा में होगी. कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और कैनबरा दोनों ही मैदानों में फैंस की क्षमता आधी रखी गई है. लेकिन क्रिकेटप्रेमियों में इन मैचों का कितना जुनून है, ये इससे पता चलता है कि सिर्फ टिकट विंडो खुलने के 2 दिन के अंदर ही सारे टिकट बिक गए. वनडे और टी20 सीरीज़ के बाद 17 दिसंबर से दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेंगी.
नेहरा ने IPL 2020 बेस्ट XI बनाई, विराट को बाहर रखा साथ में ऐसा भी कर दिया?