उत्तर प्रदेश के चंदौली में मालगाड़ी से कटने से चार लोगों की मौत हो गई. घटना 26 मई को रात 8 बजे के करीब की है. मरने वालों में से तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं. पुलिस जांच में पता चला कि इन चारों ने सुसाइड किया था. घटना के तकरीबन चार घंटे बाद शवों की पहचान हो पाई. इससे पहले शक था कि मरने वाले मजदूर हो सकते हैं.
चंदौली:पटरी पर चार शव मिले हैं जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष है।शवों को शवगृह भेजा गया है।उनके पास से किसी तरह का कोई सामान नहीं मिला है।रेल के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि ट्रेन की पटरी पर कुछ लोग सोए हुए थे जिनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है।शिनाख्त जारी है:प्रेम चंद ASP चंदौली उ.प्र. pic.twitter.com/1AXDKxkA3Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
मालगाड़ी ड्राइवर ने बताया- कुछ लोग पटरी पर लेटे थे
इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार उदय गुप्ता ने बताया कि घटना दीनदयाल जंक्शन-गया रेल रूट पर हिनौता गांव के पास हुई. मालगाड़ी के ड्राइवर ने चंदौली स्टेशन पर बताया कि कुछ लोग पटरी पर लेटे हुए थे. इनकी ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा.
मोबाइल से हुई शिनाख्त
उन्होंने बताया कि शुरू में मृतकों के मजदूर होने का संदेह हुआ. ऐसे में घटनास्थल के आसपास दो-दो किलोमीटर तक जांच की गई. लेकिन कोई सामान वगैरह नहीं मिला. मौके पर मिले मोबाइल के जरिए पता लगाया गया. इससे सामने आया कि मरने वाले चारों लोग सोगाव के रहने वाले थे.
घरेलू झगड़े के चलते की सुसाइड
चंदौली के एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम शीला देवी, उनकी दो बेटियां चंचल और रंजना और बेटे अजीत के रूप में हुई है. पता चला कि शीला देवी का अपने पति से विवाद था. इसी के चलते 26 मई को सुबह पंचायत बैठी थी. इसमें पति ने आरोप लगाया कि शीला देवी के किसी और के साथ संंबंध हैं. इसके चलते काफी हंगामा हुआ. इसके बाद चारों ने आत्महत्या कर ली.
Video: पंजाब के लुधियाना में एक बाप ने अपनी सगी बेटी से रेप की कोशिश की, पत्नी ने बच्चों संग पति को मार डाला