मध्य प्रदेश के इंदौर के बाहरी इलाके में एक वॉटर पार्क है. नाम है क्रिसेंट वॉटर पार्क. यहां के एक गेस्ट रूम में 26 सितंबर के दिन 4 लोगों की लाशें मिलीं. ये चारों एक ही परिवार के सदस्य थे. 25 सितंबर के दिन ही ये परिवार यहां पहुंचा था.
परिवार में 45 साल के अभिषेक सक्सेना, उनकी 42 साल की पत्नी प्रीति और 14 साल के दो जुड़वा बच्चे- आदित्य और अनन्या थे. अभिषेक इंदौर में एक आईटी कंपनी में नौकरी करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 सितंबर की रात अभिषेक ने रूम सर्विस को कॉल करके दो पानी की बोतलें मंगवाई थीं. उसके बाद कमरा अंदर से बंद कर लिया था.
26 सितंबर के दिन जब देर तक उनका कमरा नहीं खुला, तो होटल वालों को टेंशन हुई. आवाज़ लगाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर होटल के पास मौजूद एक्स्ट्रा चाबी से कमरे का ताला खोला गया. तब देखा कि कमरे के अंदर चारों की लाशें पड़ी हुई हैं.
पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है. सब इंस्पेक्टर राजेश दाबुर का कहना है, ‘पैरेंट्स और दो बच्चों की लाशें मिली हैं. अभी तो यही लग रहा है कि इन लोगों ने सुसाइड किया होगा. मामले की जांच चल रही है.’
ये भी कहा जा रहा है कि चारों ने शायद जहर खाकर सुसाइड किया है.क्योंकि कमरे में कुछ दवाएं मिली हैं. और लाशों के मुंह से सफेद रंग का झाग निकला हुआ है. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच चल रही है.
वीडियो देखें: