दिल्ली का स्मॉग. इसका प्रदूषण. भारत की राजधानी अपने गैस चैंबर स्टेटस के लिए इंटरनैशनल हेडलाइन्स में है. इतनी बुरी हालत है दिल्ली की कि सुप्रीम कोर्ट सरकार से नाराज़ है. मगर ये ख़बर दिल्ली के प्रदूषण पर नहीं. ख़बर ये है कि लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम भी नहीं है. जब टॉप-10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं है, तो सोचिए. इस लिस्ट के शहरों का हाल कितना बुरा होगा.
In public imagination and political narrative, the battle against air pollution is seen as a Delhi problem. It’s not. At any time, there are cities in North India where the level of pollution is higher than the capital. Delhi at this time is number 14 most polluted city in India. pic.twitter.com/c8TCtBDYM7
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) November 5, 2019
किस शहर की हवा सबसे ज़हरीली है?
सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) एक बुलेटिन निकालता है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) से जुड़ा. ये बताने के लिए कि अलग-अलग शहरों में हवा की गुणवत्ता का स्तर क्या है. इस बुलेटिन में कुल 97 शहरों का डेटा है. पाया गया कि 3 नवंबर की शाम 4 बजे से 4 नवंबर की शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज़हरीली हवा थी हरियाणा के जींद शहर की. जींद में AQI का औसत 448 है. दिल्ली में औसत AQI 407 है.
दिल्ली कितने नंबर पर है प्रदूषण में?
दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का बागपत. जहां AQI का औसत पाया गया 440. तीसरे नंबर पर है गाज़ियाबाद. यहां भी AQI एवरेज़ 440 पाया गया. चौथे नंबर पर भी UP का ही एक शहर है- हापुड़. यहां AQI एवरेज़ मिला 436. पांचवें नंबर पर है UP की राजधानी लखनऊ, जहां AQI औसत मिला 435. छठे नंबर पर है मुरादाबाद, 434 AQI एवरेज़ के साथ. सातवें नंबर पर नोएडा है, AQI औसत 430 के साथ. आठवें नंबर पर 428 AQI औसत के साथ है ग्रेटर नोएडा. नौवें नंबर पर कानपुर है, जहां AQI औसत पाया गया 427. 10 नंबर पर एक बार फिर एंट्री है हरियाणा से. यहां का सिरसा शहर, जहां AQI औसत मिला 426. दिल्ली इस लिस्ट में 14वें नंबर पर है.
इस लिस्ट में कुल 15 शहर हैं, जहां AQI औसत 400 से ऊपर पाया गया. ये सारे शहर ‘सीवियर’ कैटगरी में आते हैं. टॉप-10 में पहले और 10वें नंबर पर हरियाणा के शहर हैं. बाकी सारे नंबरों पर हैं उत्तर प्रदेश के शहर.
India has 12 of the 15 most polluted cities on the planet https://t.co/1jG8RX7dlz pic.twitter.com/nWRcEKaiWJ
— The Economist (@TheEconomist) October 28, 2019
लिस्ट में सबसे अच्छी हवा किस शहर की है?
इस लिस्ट में बस चार शहर हैं भारत के, जहां हवा की गुणवत्ता ‘गुड’ पाई गई. केरल के कोच्चि में है एलूर, जहां हवा की गुणवत्ता सबसे अच्छी पाई गई. यहां AQI का औसत है 25. इसके बाद है महाराष्ट्र का ठाणे, जहां AQI एवरेज़ है 45. इसके बाद नंबर आता है केरल के तिरुवनंतपुरम का, AQI 49 के साथ. इसके बाद जगह है राजस्थान के कोटा की, जिसका AQI औसत पाया गया 50.
दिल्ली: वायु प्रदूषण के आगे नरेंद्र मोदी और केजरीवाल सरकार नाकाम