चीन ने भूटान की सीमा में न केवल गांव बसा लिया है बल्कि नौ किलोमीटर लंबी सड़क भी बना दी है. इस दावे को हाल ही में भूटान ने नकार दिया था लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि चीन बड़े पैमाने पर यहां निर्माण का काम कर रहा है. अब इसी मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है.
क्या है पूरा मामला?
डोकलाम पठार का पूर्वी हिस्सा भूटान की सीमा के अंदर पड़ता है. भूटान के दो किलोमीटर अंदर चीन ने गांव भी बसाया है और नौ किलोमीटर लंबी सड़क भी बना ली है. ये तमाम बातें अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आई हैं. इन तस्वीरों में टोरसा नदी घाटी के इलाके में सैन्य बंकर, सड़क निर्माण और अन्य काम साफ दिखाई देते हैं. यही नहीं चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन के एक पत्रकार ने कुछ तस्वीरें ट्वीट कर इस गांव का नाम ‘पंगड़ा’ बताया था.
भूटान कर चुका है इनकार
भारत में भूटान के राजदूत वोतसोप नामग्याल ने कहा था कि उनके देश की सीमा में कोई चीनी निर्माण नहीं हुआ है. कोई गांव नहीं बसाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए नामग्याल ने कहा था कि सैटेलाइट की तस्वीरों में डोकलाम में सेटेलमेंट दिख रहा है लेकिन ये इलाका भूटान की ओर नहीं है.
There is no Chinese village inside Bhutan: Bhutan Ambassador to India, to ANI on a report that China has set up a village inside Bhutan, 9 kilometers from Doklam face-off site
— ANI (@ANI) November 20, 2020
2017 में भारतीय सेना ने रोका था
अब चीन के इस दांव के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में बनी सड़क उसे जम्पेलरी रिज पहुंचने तक का रास्ता दे सकती है. 2017 में भारत की सेना और चीन की सेना के बीच हुए गतिरोध के बाद इस सड़क निर्माण के काम को रोक दिया गया था. अब गतिरोध वाले पॉइंट से करीब 10 किलोमीटर दूर चीन ने तीन साल के रिसर्च के बाद इस सड़क को बनाया है. अब खतरा और सवाल ये है कि क्या चीन के लिए भारत के उस इलाके में पहुंचना सुगम हो गया है जिसे चिकन नेक कहा जाता है? बता दें कि चिकन नेक या सिलीगुड़ी कॉरिडोर भारत का वो अहम हिस्सा है जो पूर्वोत्तर भारत को बाकी भारत से जोड़ता है.
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस खबर के सामने आने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पीआर संचालित मीडिया रणनीति के जरिए चीन की भूराजनीतिक रणनीति से नहीं निपटा जा सकता. लेकिन केंद्र सरकार को चला रहे लोगों को ये साधारण बातें लगती हैं.
China’s geopolitical strategy cannot be countered by a PR driven media strategy.
This simple fact seems to elude the minds of those running GOI.https://t.co/GB89UmatTm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 23, 2020
चीन भारतीय सीमा पर लगातार आक्रमक तरीके से काम कर रहा है. लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक के इलाके में चीन निर्माण कर रहा है. यही नहीं पाकिस्तान के आधिपत्य वाले कश्मीर में भी चीन निर्माण के कई कामों को अंजाम दे रहा है.
वीडियो- हाड़ जमाने वाली ठंड में भी चीन से निपटने का भारतीय सेना ने चौकस इंतजाम कर लिया है