बिहार के गया से वीभत्स और निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर घर के बाहर सोए हुए एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. साथ ही उसकी आंखों को भी निकाल दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश का शक जाहिर हुआ है. हालांकि अभी किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
26 जुलाई की रात को हुई वारदात
‘इंडिया टुडे’ के पत्रकार बिमलेंदु चैतन्य की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या की वारदात 26 जुलाई की रात को हुई. जलालपुर इलाके के इंग्लिश गांव से 50 साल के मकर यादव नाम के शख्स की मौत की खबर मिली थी. मृतक के बेटे युगल यादव ने बताया कि रोजाना की तरह उसके पिता घर के बाहर सोए थे. घर के बाकी लोग अंदर सोए थे. सुबह पांच बजे उठने पर देखा कि पिता की लाश पड़ी है. उनका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था. उनकी दोनों आंखों को भी निकाल दिया गया था. बिस्तर के पास खून ही खून पसरा था.
परिवार ने कहा- किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं
युगल ने हालांकि किसी पर हत्या का शक नहीं जताया. उसने कहा कि उनके परिवार का किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं था. टिकारी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शव को मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गया के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या किए जाने की खबर मिली है. जांच की जा रही है. परिवार वालों ने ज्यादा कुछ बताया नहीं है. हालांकि छानबीन में पारिवारिक रंजिश की जानकारी मिली है. परिवार की जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. शक है कि हत्या के पीछे यह वजह हो सकती है. एसएसपी ने कहा कि जो भी अपराधी है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा.
वहीं गांववालों ने हत्याकांड के विरोध में सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद रास्ता खोल दिया गया.
Video: बिहार: हॉस्पिटल के सामने कोरोना संदिग्ध तड़प-तड़प कर मर गया, कोई पूछने भी नहीं आया