एंड्रयू सायमंड्स नहीं रहे. दिग्गज ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर सायमंड्स का 46 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. क्वींसलैंड में पले-बढ़े सायमंड्स सालों तक दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक रहे. उनके असामयिक निधन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे युज़वेंद्र चहल ने सायमंड्स के निधन पर शोक जाहिर किया है.
बता दें कि सायमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुए एक विवाद ने काफी चर्चा बटोरी थी. इंडिया के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान सायमंड्स ने भज्जी पर रेसिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में हुई सुनवाई में भज्जी ने दावा किया था कि उन्होंने तथाकथित रेसिस्ट शब्द की जगह उत्तर भारत की एक गाली का प्रयोग किया था.
भज्जी ने सायमंड्स के निधन पर ट्वीट किया,
‘एंड्रयू सायमंड्स के अचानक हुए निधन की ख़बर सुनकर आश्चर्य में हूं. काफी जल्दी चले गए. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. मृतात्मा के लिए प्रार्थनाएं’
Shocked to hear about the sudden demise of Andrew Symonds. Gone too soon. Heartfelt condolences to the family and friends. Prayers for the departed soul 🙏#RIPSymonds
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 15, 2022
राजस्थान रॉयल्स और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने भी सायमंड्स के निधन पर शोक जाहिर किया. चहल ने ट्वीट किया,
‘आज मैंने अपना बहुत क़रीबी साथी खो दिया. आप सिर्फ एक सहकर्मी नहीं थे. मेरा परिवार थे, मेरे मित्र थे. मेरे सायमंड्स अंकल थे. मैं आपको बहुत मिस करूंगा RIP’
Today I have lost my closest man.
You were just not a colleague
My family, my man
My symonds uncle ❤️ I will miss you terribly
RIP 🙏🏻💔 pic.twitter.com/5BvliutC8f— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 15, 2022
बता दें कि चहल ने हाल ही में खुलासा किया था कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलते वक्त एक बार सायमंड्स ने उन्हें कुर्सी से बांधकर पूरी रात के लिए छोड़ दिया था. चहल ने RCB पॉडकास्ट पर कहा था,
‘यह 2011 में हुआ जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग जीती. पार्टी के दौरान एंड्रयू सायमंड्स ने बहुत सारा ‘फ्रूट जूस’ पी लिया. उन्होंने मेरे हाथ बांधे और जेम्स फ्रैंकलिन ने पैर. मुझे इसे खोलना था. लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप लगा रखा था. अगली सुबह एक क्लीनर आया उसने मुझे देखा और फिर मेरे हाथ-पैर खोले.’
चहल के इस खुलासे के बाद लोगों ने सायमंड्स की खूब आलोचना की थी. हालांकि चहल ने ही एक दूसरे इंटरव्यू में कहा था कि सायमंड्स से बाद में उनकी काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. वे साथ में खूब घूमते थे. फोन पर बराबर बात होती थी. यहां तक कि सायमंड्स अक्सर ही चहल को अपने परिवार की फोटोज और वीडियोज भेजा करते थे.
MS धोनी ने बैटिंग करते वक्त ऐसा क्या बोल रहे थे जो कोई बल्लेबाज़ नहीं माना