अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल. न्यूज़ीलैंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया से भिड़ रही है. गुत्थमगुत्था वाला मामला नहीं है. यहां तो गेंद बल्ले से मामला सुलटा लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया. इंडिया ने अभी तक स्कोर का पीछा बहुत ही अच्छे से किया है. लिहाज़ा ऑस्ट्रेलिया उन्हें ये मौका दोबारा दे रही है.लेकिन क्या है कि इंडिया पहली इनिंग्स में भी बढ़िया ही बैटिंग करती आई है. कुल मिला के मामला ये है कि इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल खेला है. पृथ्वी शॉ, नगरकोटी, मावी को तो आईपीएल में भी बढ़िया दामों में ख़रीद लिया गया है.
मैच शुरू हुआ और मैच का पहला विकेट लिया ईशान पोरेल ने. मैक्स ब्रायंट. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ओपेनर बैट्समैन. ये थे ईशान के पहले शिकार. पोरेल की ऑफ स्टंप के बाहर गिरी गेंद को ब्रायंट ने तेज़ मारना चाहा और गेंद हवा में चली गई. पॉइंट पर खड़े अभिषेक शर्मा ने एक अच्छा कैच पकड़ कर बाकी का काम पूरा किया. इंडिया को पहला विकेट मिल गया था. बोहनी हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें:
43 साल के वन डे इतिहास में ये सिर्फ चार बार हुआ है, तीन बार कोहली शामिल रहे
रहाणे का वो शॉट जिसने कोहली को खुश कर दिया
कुलदीप यादव ने इंडिया की बैटिंग से पहले ही बता दिया था क्या होने वाला है