'गोल्ड' का ट्रेलर देखें : अक्षय कुमार की ये सबसे ज्यादा देशभक्ति से भरी फिल्म है
फिल्म की सब जानकारियां इन 12 बातों में.
Advertisement

अक्षय का किरदार इस फिल्म में अपने मुल्क की स्वाधीनता और सम्मान के लिए एक सपना देखता है जो 12 साल लंबे संघर्ष और निराशा के बाद जाकर पूरा होता है. उनके अलावा यहां कुणाल कपूर भी नजर आ रहे हैं.
1. अक्षय कुमार इस फिल्म में बंगाली एक्सेंट में बात करते नजर आएंगे. उनका पात्र हॉकी के खेल का दीवाना है और ब्रिटिश इंडियन हॉकी टीम में असिस्टेंट मैनेजर है.2. वो तपन दास नाम के व्यक्ति का रोल कर रहे हैं जिसे नफरत होती है जब हर बार भारत की हॉकी टीम ओलंपिक में जीतती है और उन्हें ब्रिटिश राष्ट्रगान को अपना मानकर सुनना पड़ता है, और उन्हें ब्रिटिश इंडियन कहकर पुकारा जाता है न कि इंडियन.

3. ये कहानी 1936 से शुरू होती है और 1948 तक आती है. वो साल जिसका सपना तपन ने हमेशा देखा है. सपना कि हमारी हॉकी टीम आज़ाद भारत का पहला ओलंपिक गोल्ड जीते और वो भी लंदन में उन अंग्रेजों को हराकर जिन्होंने 200 साल हम पर राज किया.
4. अपनी ऐसी टीम बनाने के लिए तपन अलग-अलग जगह जाकर खिलाड़ियों को ढूंढ़ता है, जिनमें कोई न कोई खूबी होती है. लेकिन उनमें से किसी को कोई दिलचस्पी नहीं होती. वो उन्हें किस तरह राज़ी करता है ये देखने वाली बात है.

5. गोल्ड एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. पहले इसे बायोपिक कहा जा रहा था लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी का कहना है कि ये मूवी किसी भी असल इंसान पर आधारित नहीं है, हालांकि फिल्म के ट्रेलर में लिखा आता है - सच्ची घटनाओं से प्रेरित. ज़ाहिर है फिल्म को किसी रियल इंसान पर बेस किया गया है लेकिन कोई तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप न लगाए इसलिए इसे ड्रामेटाइज़ किया गया है और पहले ही कह दिया गया है कि किसी पर आधारित नहीं है.
6. अक्षय कुमार के अलावा मूवी में कई दूसरे एक्टर्स भी हैं. टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इसमें तपन दास की पत्नी का रोल कर रही हैं.

मौनी रॉय.
7. कुणाल कपूर और अमित साध कहानी में दो मजबूत हॉकी प्लेयर्स के रोल कर रहे हैं. इन दोनों के साथ रोचक बात ये है कि ये दोनों आखिरी बार भी एक फिल्म में साथ ही दिखे थे. वो भी एक पीरियड ड्रामा थी. वो भी देशभक्ति की थीम पर थी. इनकी पिछली फिल्म थी 'रागदेश' जो तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट की थी और आज़ाद हिंद फौज पर चली ब्रिटिशर्स की ट्रायल्स पर आधारित थी. इन दोनों ने फिल्म में आज़ाद हिंद फौज के सैनिकों का रोल किया था.

अमित साध.
8. इस स्पोर्ट्स मूवी में विनीत सिंह भी अक्षय के समानांतर रोल में नजर आएंगे. विनीत की पिछली फिल्म भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा की. 'मुक्काबाज' जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था.

अक्षय और विनीत.
9. 'गोल्ड' से एक नया चेहरा भी बड़े परदे पर लॉन्च हो रहा है. नाम है सनी कौशल. इसमें वो एक सिख हॉकी प्लेयर के रोल में हैं. सनी ने इससे पहले 'ऑफिशियल सीईओगिरी' जैसी टीवी सीरीज में काम किया है. वे 'रमन राघव 2.0', 'मसान' और 'राज़ी' फेम एक्टर विकी कौशल के छोटे भाई और हिंदी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे हैं.

सनी कौशल.
10. जावेद अख्तर ने इस फिल्म के गाने लिखे हैं.
11. भारत की आज़ादी के दिन 15 अगस्त को 'गोल्ड' रिलीज की जा रही है. रितेश सिधवानी के साथ फरहान अख्तर भी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
12. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रीमा कागती ने. ये रीमा के करियर की पहली बड़ी कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म है. हालांकि इससे पहले वे आमिर खान और करीना कपूर को लेकर 'तलाश' जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुकी हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा कमर्शियल स्पेस में नहीं थी. इनके अलावा रीमा ने एक और फिल्म डायरेक्ट की है जो उनकी डेब्यू फिल्म भी थी - 'हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि.' रीमा ने ज़ोया अख्तर के साथ 'दिल धड़कने दो' और 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में लिखी भी हैं.
Also Read:
अक्षय कुमार बनेंगे वो राजपूत राजा जिसे दुश्मन कैद करके ले गया आंखें फोड़ दी, फिर भी मारा गया
क्यों अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' को लेकर आपको बहुत एक्साइटेड होना चाहिए?
अमिताभ बच्चन की ये अगली रिवेंज थ्रिलर इतनी अच्छी लगी कि शाहरुख खान पैसे लगा रहे हैं
सलमान के 22 बयानः जो आपके दिमाग़ के परखच्चे उड़ा देंगे!
हीरानी की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बार-बार देखने वाले भी ये बातें नहीं पकड़ पाए
अमिताभ बच्चन के रहस्यमय लुक वाली फिल्म ‘शूबाइट’ की पूरी कहानी
इस फिल्म को बनाने के दौरान मौत शाहरुख ख़ान को छूकर निकली थी!
अजय देवगन के 38 मनोरंजक किस्सेः कैसे वो पैदा होने से पहले ही हीरो बन चुके थे!