तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. टॉस हारने केबाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान अंपायर कुमार धर्मसेना (KumarDharmsena) सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. लोगों ने धर्मसेना पर इंग्लैंड की मददकरने का आरोप लगाया है. इसके लिए धर्मसेना की काफी आलोचना भी हो रही है. यह वाकयाभारत की पहली पारी के 13वें ओवर का है. स्ट्राइक पर थे साई सुदर्शन. गेंदबाजी कररहे जोश टंग ने एक इनस्विंगर यॉर्कर गेंद डाली. गेंद सुदर्शन के पैड के निचलेहिस्से पर लगी और वो बैलेंस नहीं कर पाए. सुदर्शन अजीब ढंग से जमीन पर गिर गए.इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की लेकिन कुमार धर्मसेना राजी नहीं हुए. आगेजानने के लिए देखें वीडियो.