ओडिशा के गजपति जिले में RWSS (ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता) कार्यालय में एकचौंकाने वाली घटना घटी. एक चपरासी, सिबा नारायण नायक, ने कथित तौर पर एक सीनियरअधिकारी को पीने के पानी की बजाय पेशाब से भरी एक बोतल थमा दी. पुलिस ने आरोपी कोगिरफ्तार कर लिया है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए वीडियो देखिए.