इंडिगो की एक फ्लाइट में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें यात्रा केदौरान एक मुस्लिम यात्री को एक दूसरा शख्स थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है. इसघटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है. एयरलाइन के कर्मचारियों ने क्याप्रतिक्रिया दी और फ्लाइट के उतरने के बाद क्या कदम उठाए गए? जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.