एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) अब अपने अंतिम चरण में है.इंडिया (Team India) ने इस पूरी सीरीज में जबरदस्त फाइट बैक दिया गया है. चाहे वोबैट से हो, बॉल से हो या अपने आक्रामक रवैये से. ऐसा ही एक नजारा द ओवल टेस्ट (TheOval Test) के दूसरे दिन भी देखने को मिला. इंग्लिश टीम के ओपनर बेन डकेट (BenDuckett) के आउट होने पर उन्हें आकाश दीप (Akash Deep) ने बहुत ही अलग सेंडऑफ दिया.दोनों के बीच मामला बढ़ नहीं जाए. इसलिए केएल राहुल (KL Rahul) आए और आकाश दीप कोअपने साथ खींच कर ले गए. देखें वीडियो.