साइंसकारी के इस पॉडकास्ट में जानिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की खास बातों को. जानिए क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि आई. एस. एस. और इससे बनाने के पीछे उद्देश्य क्या है. आईएसएस को बनाने के लिए अमेरिका और रूस एक साथ कैसे आए. सत्तर लाख सालों से इंसान पृथ्वी पर रहते आ रहे हैं. पृथ्वी के अलावा इंसान का और कोई ठिकाना नहीं है क्योंकि धरती के वायुमंडल के बाहर हमारा ज़िंदा रहना मुमकिन नहीं है. बावजूद इसके अंतरिक्ष में पृथ्वी के चक्कर लगाते इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में इंसान कई सालों से कैसे रहते आ रहे हैं.
अंतरिक्ष में मानवता का पहला कदम है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन: Ep 30
साइंसकारी के इस एपिसोड में सुनिए अंतरिक्ष में इंसानी ठिकाने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बारे में. एपिसोड में जानिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि आई. एस. एस. को कैसे और कब बनाया गया और इसको बनाने की लागत कितनी है. जानिए दुनिया में बनाई गयी सबसे महंगी चीज़ यानि आई. एस. एस. पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लेता है. इसके साथ ही एपिसोड में जानिए की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्यों ज़रूरी है और इसको बनाने के पीछे कितने देश शामिल हैं. जानिए एपिसोड में इस स्पेस स्टेशन की सभी खास बातों को.
साइंसकारी के इस एपिसोड में आप जानेंगे की पृथ्वी के धरातल से करीब 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की परिक्रमा करता आईएसएस कैसे बनाया गया था. जानिए आईएसएस कैसे काम करता है और आईएसएस के अंदर गुरुत्वाकर्षण इतना कम क्यों है. क्या है माइक्रोग्रैविटी और माइक्रोग्रैविटी शौचालय क्या हैं. इसके साथ ही एपिसोड में आप जानेंगे की आईएसएस में इंसानो के रहने के लिए ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड को कैसे मैनेज किया जाता है.
इसके साथ ही एपिसोड में जानिए की आईएसएस में पहली बार इंसान कब रहने गए और तब से लेकर अब तक कितने एस्ट्रोनॉट आईएसएस में रह कर आ चुके हैं.