The Lallantop

Operation Sindoor: इमरजेंसी अलर्ट आपके फोन पर आएगा, बस ये सेटिंग ऑन करिए

Operation Sindoor: इमरजेंसी अलर्ट का 'अलर्ट' आपको मिलेगा आपके स्मार्टफोन (emergency alerts) पर. फोन आपका भले साइलेंट हो. इस अलर्ट के आने पर बजने लगेगा. लगातार 30 सेकंड तक बजेगा और वाइब्रेट भी होगा. बस आपको सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन कर लेना है.

post-main-image
इमरजेंसी अलर्ट मिलेगा फोन पर

Operation Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान में हमला किया है. दूसरी तरफ आज यानी 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होनी है. इन जगहों पर सायरन की आवाज सुनाई देगी, बिजली कटेगी और लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागते भी नजर आएंगे. कल यानी 6 मई को इस ड्रिल का कई जगह अभ्यास भी किया गया. क्योंकि इस मॉक ड्रिल का आदेश सरकार की तरफ से आया है तो आपको इसकी खबर लग चुकी होगी. अखबार, न्यूज और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है. मगर तब क्या होगा जब वाकई में कोई इमरजेंसी होगी. आपको कैसे अलर्ट मिलेगा. ये मिलेगा आपकी पॉकेट से क्योंकि सरकार ने उसका इंतजाम पहले ही कर दिया था.

इमरजेंसी अलर्ट का ‘अलर्ट’ आपको मिलेगा आपके स्मार्टफोन पर. फोन आपका भले साइलेंट हो. इस अलर्ट के आने पर वो बजने लगेगा. लगातार 30 सेकंड तक बजेगा और वाइब्रेट भी होगा. बस आपको सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन कर लेना है.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में

आमतौर पर इमरजेंसी अलर्ट का ऑप्शन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ऑन होता है मगर सही रहेगा कि आप इसे एक बार चेक कर लें. सेटिंग्स में चले जाइए और सर्च बटन पर emergency alerts सर्च कीजिए. यहां पर AMBER alerts, Test alerts, Vibration जैसे जितने भी ऑप्शन नजर आते हैं. सभी को ऑन कर दीजिए. अगर आपके फोन में सर्च का ऑप्शन नहीं है तो सेटिंग्स में सेफ़्टी और इमरजेंसी का ऑप्शन मिल जाएगा.

emergency alerts
Emergency Alerts
आईफोन में भी बजेगी घंटी

सेटिंग्स में नोटिफिकेशन के अंदर एकदम सबसे नीचे Goverment alerts का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन कर लीजिए. अगर सरकार ने कोई अलर्ट भेजा तो समय रहते आपको अलर्ट रहने का मौका मिल जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर: वो आतंकी ठिकाने, जिन्हें भारतीय एयरफोर्स ने नेस्तनाबूद कर दिया

बात करें इमरजेंसी अलर्ट फीचर की तो शायद आपको याद होगा कि साल 2023 में जुलाई, अगस्त, और सितंबर के महीने में दोपहर में देशभर के कई फोनों में तेज साउंड सुनाई दिया था. आपातकालीन मैसेज भी आया था. 10 अक्टूबर 2023 को iPhone में भी ऐसा ही हुआ था. ये मैसेज सरकार के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा थे जो उसने NDRF (National Disaster Management Authority) के साथ मिलकर डेवलप किए हैं.

आज 11:30 बजे आपका फोन भी जोर से टनटना गया? ये है उस मैसेज का मतलब

सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के सहयोग से किसी आपदा के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और पब्लिक सेफ़्टी के लिए ब्राडकॉस्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया था. कहने का मतलब तूफान से लेकर तेज बारिश, भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के समय पब्लिक को समय रहते सचेत करने के लिए एक नया अलर्ट सिस्टम पहले ही बनाया जा चुका है.

वीडियो: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम