The Lallantop

Android वालों को मिलेगा कमाल का बटन, दबाते ही हैकर्स और साइबर अटैक दोनों से बच जाएंगे

Android यूजर्स को Advanced Protection Mode नाम से एक बेहद जरूरी फीचर मिलने वाला है. Android 16 के साथ ये फीचर या कहें तो बटन एंड्रॉयड फोन में मिलेगा. क्या करेगा, वो जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
Advanced Protection mode

स्मार्टफोन के बिना अब काम नहीं चलता. ये मानने में कोई गुरेज नहीं है. मगर इसकी सेफ़्टी को लेकर चिंता भी लगातार बनी रहती है. ये मानने में भी हमें कोई गुरेज नहीं है. वैसे तो स्मार्टफोन कंपनियों ने सेफ़्टी को लेकर कई सारे फीचर्स दिए हुए हैं जो अलग-अलग तरीके से फोन को हैकिंग और साइबर अटैक से बचाने का काम करते हैं. मगर इन सारे फीचर्स को चलाना, उन्हें वक्त रहते इनेबल कर लेना भी कोई आसान काम नहीं है. आम यूजर्स तो छोड़िए, एक्सपर्ट भी कई बार इन फीचर्स के बारे में भूल जाते हैं. मगर

Advertisement

आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि Android यूजर्स को Advanced Protection mode नाम से एक बेहद जरूरी फीचर मिलने वाला है. Android 16 के साथ ये फीचर या कहें तो बटन एंड्रॉयड फोन में मिलेगा. क्या करेगा, वो जान लीजिए.

Advanced Protection Mode

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए जरूरी फीचर Android 16 Beta 4 पर रन हो रहे Google Pixel 9 में स्पॉट हुआ है. Android Authority की रपट के मुताबिक यूजर्स को सेटिंग में इसका ऑप्शन मिलेगा. फीचर को एक्सेस करने के लिए कोई ज्यादा माथा-पच्ची नहीं करना होगी. माने सेटिंग्स के सबसे बाहर नजर आने वाले ऑप्शन में ये नजर आएगा. बटन दबाया टाइप और हो गया.

Advertisement

iPhone में आया शानदार फीचर, अब Password बदलकर दिखाओ

इसके इनेबल होते ही फोन के कई फीचर खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगे. उदाहरण के लिए फोन का 2G नेटवर्क ऑफ हो जाएगा या  WEP Wi-Fi नेटवर्क डिस्कनेक्ट हो जाएगा. ये कुछ ऐसे रास्ते हैं जहां से साइबर अपराधी फोन में घुसने का जुगाड़ बनाते हैं. ये बटन ऑन रहा तो प्ले स्टोर के बाहर के ऐप्स भी डाउनलोड नहीं होंगे.

Advanced Protection mode
Advanced Protection mode (Source: Android Authority)

टेक की जुबान में इनको sideloading कहा जाता है. ऐसे ऐप्स कई बार किसी लिंक के जरिए डाउनलोड हो जाते हैं और फिर तगड़ा नुकसान करते हैं. Advanced Protection mode का सबसे बड़ा फायदा गूगल फोन और मैसेज ऐप को मिलेगा. ये फीचर इन ऐप्स के साथ गलबहियां डालकर काम करेगा. स्पैम कॉल और मैसेज को धरणे में मदद मिलेगी.

Advertisement

इस फीचर के API (Application programming interface) को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बैंकिंग और पेमेंट्स ऐप्स इसके साथ आसानी से इन्टीग्रेट हो जाएंगे. मतलब चारों तरफ से सेफ़्टी का बंदोबस्त. Google अक्टूबर 2024 से ही इस फीचर की तैयारी कर रहा था. क्योंकि अब बीटा वर्जन में नजर आ ही गया है तो आपके फोन में भी दिख ही जाएगा.

अब नहीं कहेंगे कि ये वाला बटन नहीं दबाना था.  

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत में iPhone की कितनी फैक्ट्री शुरू हो चुकी हैं?

Advertisement