हम कुछ दोस्त एक साथ बैठकर देश-दुनिया की बातें कर रहे थे. तभी एक मामले पर कुछ जानकारी के लिए मेरे दोस्त ने फोन निकाला और यूट्यूब पर सर्च करना शुरू कर दिया. काफी समय लगता देख, मैंने भी अपना फोन निकाला और सर्च किया. मेरे फोन में तुरंत ही वो वीडियो चलने लगा. लेकिन, दोस्त के फोन में तब भी वो वीडियो प्ले नहीं हुआ. हम दोनों के फोन में इंटरनेट 5G वाला है. और दोनों के सिम भी एक ही ऑपरेटर के हैं. ऐसे में सवाल कौंधा कि जब नेटवर्क ऑपरेटर सेम है तो फिर दोनों के फोन में इंटरनेट की स्पीड में अंतर क्यों है?
हर फोन में 5G की स्पीड अलग-अलग क्यों? अच्छे से समझ लेंगे, फायदे में रहेंगे
खरीदने से पहले वजह जान लेंगे तो और भी अच्छा

हमने इसका कारण खोजना शुरू किया. कुछ कारणों का पता लगा, जो आपको बताते हैं.
1- मोबाइल फोन का मॉडल पुराना हो जाने के कारण भी ये परेशानी अक्सर आती है. होता क्या है कि जिस तरह हमारे मोबाइल फोन में समय-समय पर नए अपडेट आते हैं, उसी तरह टेलीकॉम कंपनीज भी अपने नेटवर्क को बेहतर करने के लिए समय-समय पर अपडेट करते हैं. उसी हिसाब से बदलते समय के साथ नेटवर्क में भी बदलाव आ जाते हैं. चूंकि फोन जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, वैसे ही उसमें नए अपडेट को एक्सेप्ट कर पाने में मुश्किल आती है.
2- दूसरा कारण, जिसकी वजह से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है, वो है बैंडविथ का कम होना. अब बैंडविथ होता क्या है? इसे आसान भाषा में समझें तो बैंडविथ उस क्षमता की बात करता है जिससे यह पता लगाया जा सके कि एक निश्चित टाइम में कितना डाटा ट्रांसमिट हो सकता है. यानी ट्रांसफर हो सकता है.
3- तीसरा कारण मोबाइल फोन के बैकग्राउंड में चल रहे कई एप्लिकेशन हो सकते हैं. आजकल के फोन में हम एक समय में बहुत से एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी मल्टी टास्किंग. उस वजह से इंटरनेट स्पीड इन तमाम एप्लिकेशन में बंट जाती है. जिसके कारण हमें कभी-कभी स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है.
4- अब बात स्मार्टफोन्स में लगे उन चिप्स की जो इंटरनेट स्पीड के बढ़ने या घटने की बड़ी वजह माने-जाते हैं. हर कंपनी मोबाइल फोन्स बनाने में अलग-अलग तरह के चिप्स का इस्तेमाल करटी हैं. जैसे एप्पल अपने मोबाइल फोन में A-15 Bionic चिप का इस्तेमाल करता है. वही मीडियाटेक के नाम से एक प्रोसेसर आता है. ऐसे ही सैमसंग अपने मोबाइल फोन में Exynos चिप लगाता है. इसके अलावा भी बहुत सी कंपनी हैं जो मोबाइल फोन्स के लिए चिप्स बनाती हैं.
5- अब इतनी जानकारी दे दी है तो 5जी बैंड के बारे में भी जान लीजिए. इस पर तब ध्यान दिया जाता है, जब हम नया फोन खरीदते हैं. दरअसल, 5जी अलग-अलग बैंड पर चलने वाली एक तकनीक है. उसके लिए आपको वो 5जी फोन्स खरीदने होंगे जो टेलीकॉम कंपनी द्वारा बैंड सर्विस सपोर्ट करते हों. फिलहाल हम एयरटेल और जियो के बैंड की बात करते हैं. जियो n28, n78, n58 बैंड्स को सपोर्ट करता है. वहीं, एयरटेल n8, n3, n1, n78, n258 बैंड्स को सपोर्ट करता है. इसलिए आपको मोबाइल फोन खरीदने से पहले बैंड्स चेक कर लेने चाहिए. अगर आपके किसी फोन में सपोर्ट करने वाले बैंड्स की जानकारी चाहिए, तो मोबाइल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके स्पेसिफिकेशन वाले सेक्शन में देखना होगा. वहां इस बार में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
(ये सारी जानकारी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे शशांक ने जुटाई है.)
वीडियो: शार्क टैंक में आए इन 4 लड़कों का ये 'सस्ता' प्रोडक्ट Jio का खेल खत्म कर देगा?