The Lallantop
Logo

भारतीय लेखिका की किताब Heart Lamp को मिला बुकर प्राइज़, किताब में ऐसा क्या था जान लीजिए

Booker Prize 2025: किताब में ऐसा क्या था कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्राइज़ मिला, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

भारतीय लेखिका बानू मुश्ताक को कहानियों की उनकी किताब, “हार्ट लैम्प” के लिए साल 2025 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize 2025) मिला है. ये अवार्ड पाने वाली वे दूसरी भारतीय हैं. इससे पहले साल 2022 में गीतांजलि श्री को उनके उपन्यास “रेत समाधि” के लिए ये पुरस्कार मिला था. इस अवार्ड के नियमों में एक शर्त ये होती है कि किताब का अंग्रेजी में होना अनिवार्य है, भले ही वो मूल रूप से किसी भी भाषा में लिखी गई हो. इसी वजह से ‘हार्ट लैम्प’ का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाली दीपा भास्थी को भी ये पुरस्कार मिला है. वह अंतरराष्ट्रीय बुकर पाने वाली पहली भारतीय अनुवादक हैं. इस किताब में ऐसा क्या था कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्राइज़ मिला, जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement