India-UK Free Trade Agreement के बाद कार लवर्स बल्ले-बल्ले कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि यूके में बनने वाली मशहूर कारों के दाम कम, सॉरी-सॉरी, बहुत कम होने वाले हैं. ऑटोमोबाइल्स से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कुछ एक्सपर्ट इस मुगालते को हवा देने में लगे हैं. ये दावा तक किया जा रहा है कि Jaguar Land Rover (JLR) का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल Defender, सॉरी ‘The Defender’ अब 60 लाख में मिल जाएगा. ये इसकी मौजूदा कीमत (1.28 करोड़ रुपये) के आधे से भी कम है. सीधी बात, नो बकवास…
‘The Defender’ इंडिया में अब आधे दाम में मिलेगी?
India-UK ट्रेड डील के बाद 1 करोड़ 28 लाख वाली The Defender आधी कीमत पर नहीं मिलने वाली. आधी तो छोड़िए जनाब तगड़े डिस्काउंट पर भी नहीं मिलने वाली. आप आज ब्रेक लगा ही लीजिए क्योंकि बात जरा शांति से समझनी होगी.

India-UK ट्रेड डील के बाद 1 करोड़ 28 लाख वाली The Defender आधी कीमत पर नहीं मिलने वाली. आधी तो छोड़िए जनाब तगड़े डिस्काउंट पर भी नहीं मिलने वाली. आप आज ब्रेक लगा ही लीजिए क्योंकि बात जरा शांति से समझनी होगी.
India-UK Free Trade Agreement क्या है?भारत और यूनाइटेड किंगडम ने आधिकारिक तौर पर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस एग्रीमेंट से 2040 तक दोनों देशों के बीच कुल सालाना व्यापार में तकरीबन 25.5 बिलियन पाउंड (करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा होने का अनुमान है. जहां एक तरफ यूनाइटेड किंगडम भारत से एक्सपोर्ट होने वाले गुड्स पर टैरिफ को कम करेगा वहीं भारत भी यूनाइटेड किंगडम से आयात होने वाले सामानों पर लगने वाली ड्यूटी में कटौती करेगा. इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत भारत, यूनाइटेड किंगडम से आयात (Import) किए जाने वाले लग्ज़री और हाई-एंड कारों पर लगने वाले मौजूदा टैरिफ को 100% से घटाकर केवल 10% कर देगा.
इसके हिसाब से तो फिर The Defender समेत Jaguar की आयात होकर आने वाली दूसरी गाड़ियां भयंकर सस्ती हो जाएंगी. ऑटो की जुबान में कहें तो completely knocked down (CKD) यूनिट.
लेकिन ऐसा है ही नहीं. पढ़िए JLR (Jaguar Land Rover) के CFO Richard Molyneux ने क्या कहा, “Most of our models are locally assembled in India at the Pune plant.”
मतलब, “हमारे अधिकांश मॉडल भारत में पुणे स्थित प्लांट में असेंबल किए जाते हैं.”
उदाहरण के लिए Range Rover और Range Rover Sport. कंपनी The Defender को भी जल्द ही यहीं बनाने वाली है. पता है अब आप कहोगे, तब तक तो बाहर से ही आएगी ना और ट्रेड डील का फायदा मिलेगा.
काश ऐसा होता, क्योंकि इंडिया में आने वाली The Defender ब्रिटेन से नहीं आती है. कंपनी इसे Slovakia के Nitra प्लांट में बनाती है. हमारी इस देश से कोई डील नहीं है. तो क्या फिर इस डील का कोई फायदा नहीं होगा?
होगा, लेकिन उतना नहीं जितना सोशल मीडिया के धुरंधर बता रहे. कंपनी इसे अभी बाहर से लाकर इंडिया में सेल करेगी. तो स्पेयर पार्ट्स की कम कीमत की वजह से ₹1.28 करोड़ वाले बेस मॉडल का दाम 20 लाख तक कम हो सकता है और ₹2.59 करोड़ वाले टॉप मॉडल का दाम 44 लाख के आसपास तक कम होने की संभावना है.
कीमतों की उलझन को सुलझाने के लिए हमने बात की Gaadiwaadi के गौरव यादव से. उन्होंने भी यही सब बताया, मगर साथ में एक दिलचस्प बात भी जोड़ी. गौरव ने कहा,
जब ब्रांड का जलवा देश में पहले से बना हुआ है तो संदेह है कि कंपनी अपने हाथ में आया हुआ मुनाफा ग्राहकों में बांटने निकलेगी… चूंकि आजकल ज्यादातर कारें पुणे में बन रही हैं तो दाम कुछ महीनों पहले ही 30-35 लाख कम हो चुके हैं. अब और कमी की संभावना कम है.
कितना ही कम हो जाए मगर The Defender 50 लाख की नहीं मिलने वाली. भयंकर सस्ती भी नहीं होने वाली.
वीडियो: खर्चा पानी : अमेरिका, लंदन की जगह दुबई में बसने वालों की लाइन क्यों लगी है?