The Lallantop

मोबाइल में नेटवर्क की डंडी नहीं फिर भी दूसरे नेटवर्क से कॉल लगेगा, ये Satellite का नहीं ICR का कमाल है

आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर पाएंगे. ना-ना हम आसमान से आने वाली Satellite Service की बात नहीं कर रहे. हम तो नेटवर्क कंपनियों की नई व्यवस्था Intra Circle Roaming (ICR) के बारे में बता रहे जो हाल ही में स्टार्ट हुई है. बताते हैं कैसे.

post-main-image
बिना नेटवर्क के कॉल करने का जुगाड़

मोबाइल नेटवर्क के साथ एक बहुतई बड़ी समस्या है. ये कभी स्थिर बोले तो स्टेबल नहीं रहता है. कभी पूरी डंडी आती है तो कभी आधी. कभी-कभी तो सिर्फ एक डंडी ही दिख रही होती है. कैसे करके काम चलाना पड़ता है. हैलो आवाज आ रही है, जरा जोर से बोलो सुनाई नहीं दे रहा का राग अलापना पड़ता है. दिल पर पत्थर रखकर और मोबाइल कंपनी को कोस कर खीज निकाल लेते हैं. लेकिन असल गुस्सा तब आता है जब नेटवर्क 'वर्क' ही नहीं करता. मतलब उड़ जाता है. मोबाइल फिर 10 हजार का हो या 1 लाख का किसी काम का नहीं.

मगर आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर पाएंगे. ना-ना हम आसमान से आने वाली Satellite Service की बात नहीं कर रहे. हम तो नेटवर्क कंपनियों की नई व्यवस्था Intra Circle Roaming (ICR) के बारे में बता रहे जो हाल ही में स्टार्ट हुई है. बताते हैं कैसे.

नेटवर्क कंपनियों का गुलुगुलु

नई व्यवस्था के तहत अगर आप बीएसएनएल, जियो या एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. आपकी सिम में नेटवर्क नहीं भी होगा तो भी आप दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉल कर पाएंगे. इस जुगाड़ को कहते हैं Intra Circle Roaming (ICR). तीनों नेटवर्क कंपनियों ने इसके लिए जरूरी बदलाव कर लिए हैं. इंट्रा सर्किल रोमिंग दूरसंचार ऑपरेटरों को अपने नेटवर्क को साझा करने, कवरेज का विस्तार करने और यह सुनिश्चित करने की अनुमति देता है कि यूजर्स, विशेष रूप से इमरजेंसी के दौरान, कनेक्टेड रह सकें.

Intra Circle Roaming (ICR)
Intra Circle Roaming (ICR)

ये भी पढ़ें: BSNL ने इस फीचर के साथ Jio और Starlink को पीछे छोड़ दिया, सब बस यही सिम खरीदना चाहेंगे!

एक बार जो (ICR) इनेबल हुआ उसके बाद यूजर्स किसी भी उपलब्ध नेटवर्क को पकड़कर कॉल कर सकते हैं चाहे उनका नेटवर्क ऑपरेटर कोई भी हो. इसके लिए कोई अलग से पैसा भी नहीं देना पड़ता है. हालांकि (ICR) सर्विस आपको हमेशा नहीं मिलेगी. मतलब Department of Telecommunications (DoT) इसको आपातकाल में ही इनेबल करेगा. उदाहरण के लिए पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु में आए तूफान के दौरान इस व्यवस्था को स्टार्ट किया गया था. (ICR) के होने से तमिलनाडु के प्रभावित लोग तो आपस में बातचीत कर ही पा रहे थे. साथ ही उस समय जो भी यूजर भले वो दूसरे राज्य के हों, अगर तमिलनाडु में थे तो उनके लिए भी (ICR) काम कर रहा था.

मतलब आने वाले टाइम में इमरजेंसी में भी कनेक्टिविटी का जुगाड़ रहेगा. वैसे इमरजेंसी से याद आया कि सरकार ने मोबाइल पर आपातकालीन अलर्ट को लेकर भी काफी काम किया है. आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.  

सरकार ने इमरजेंसी अलर्ट मेसेज की व्यवस्था तो बना दी, लेकिन ये 23 करोड़ फोन पर भारी पड़ जाएगी!

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?