स्मार्टफोन वाकई में बहुत स्मार्ट हो गए हैं मगर एक बात पर अभी भी गरारी अटकी हुई है. बात जब बैटरी बैकअप की आती है तो मामला गड़बड़ ही है. हां अब आधे दिन में बैटरी साथ नहीं छोड़ती मगर दिन खत्म होते-होते उसका दम फूल ही जाता है. 10 मिनट चार्जिंग वाला टॉपअप चाहिए ही होता है ताकि सोने से पहले तक का काम बन जाए. ऐसे में अगर कोई स्मार्टफोन एक दिन नहीं बल्कि डेढ़ दिन चलने की बात करे तो. ये पढ़कर ही मन फुल चार्ज हो जाएगा.
स्मार्टफोन जिनकी बैटरी पूरे डेढ़ दिन चलती है, कुछ की कीमत 20 हजार से कम है
हम आपको चार ऐसे स्मार्टफोन बताते हैं जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी लगी है. बड़ी बैटरी का मतलब बड़ा पैसा बिल्कुल नहीं है. 20 हजार के अल्ले-पल्ले कार्यक्रम बैठ जाएगा.

तो आप अपने मन को फुल चार्ज रखिए. हम आपको चार ऐसे स्मार्टफोन बताते हैं जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी लगी है. बड़ी बैटरी का मतलब बड़ा पैसा बिल्कुल नहीं है. 20 हजार के अल्ले-पल्ले कार्यक्रम बैठ जाएगा.
iQOO Z10चायनीज स्मार्टफोन मेकर और 22.7 फीसदी मार्केट शेयर के साथ इंडिया में पहले नंबर पर काबिज Vivo के छोटे भाई का लेटेस्ट मॉडल है iQOO Z10. गेमिंग फोन में अपनी अलग पहचान रखने वाली iQOO ने इस मिडरेंज स्मार्टफोन में 7300 mAh की बैटरी लगाकर दी है. बड़ी बैटरी वो भी जिसमें परंपरागत लिथियम आयन की जगह सिलिकॉन और कार्बन का इस्तेमाल किया गया है. सिलिकॉन-कार्बन बैटरी तापमान में होने वाली उठा-पटक भी आसानी से झेल जाती है. मतलब थार रेगिस्तान की गर्मी हो या लद्दाख की ठंड, फोन चालू रहेगा.
स्मार्टफोन की दुनिया का पहला 'सुनील गावस्कर' कौन बनने वाला है?
Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन के 8GB+128GB मॉडल का दाम है ₹21,999. ऑफर और कार्ड डिस्काउंट के बस कीमत 20 हजार के आसपास आ जाती है. 90W वाला फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है.
छोटे भईया तो छोटे भईया. बड़े भईया भी शुभान अल्ला. iQOO Z10 आया तो पीछे से Vivo T4 5G भी चला आया. अब बात परिवार की है तो वही बैटरी इधर सरका दी गई है. फोन में लगी है 7300 mAh बैटरी. कैटेगरी भी वही मतलब मिडरेंज वाली और चिपसेट भी Snapdragon 7s Gen 3. बस डिजाइन फ़िलॉसफ़ी अलग है. माने फोन काफी स्लिम है. AMOLED डिस्प्ले वाले डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का Sony सेंसर लगा है.
8GB+128GB वाले बेस मॉडल की कीमत ₹21,999 है. ऑफर्स और कार्ड डिस्काउंट का भी प्रबंध है. फास्ट चार्जर भी आप रख ही लीजिए.
8GB+128GB वाले बेस मॉडल का दाम ₹17,999 है. ऑफर्स और डिस्काउंट अलग से. 7000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी 5 साल तक चलने की बात भी कहती है. Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट वाला फोन Icy Purple और Prism Black कलर में उपलब्ध है. 80W SUPERVOOC वाला फ्लैश चार्जर भी मिलेगा.
Samsung Galaxy M51चीन से निकलकर अब साउथ कोरिया चलते हैं. Samsung Galaxy M51 अपर मिडरेंज स्मार्टफोन है. 7000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत ₹21,790 है. ये फोन के 6GB+128GB वाले मॉडल का दाम है. सैमसंग है तो Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलेगा. Auto Focus वाला मेन कैमरा भी मिलेगा.
वीडियो: मूवी रिव्यू: अजय देवगन की 'रेड 2' पहले पार्ट से कैसे अलग है? कैसी है मूवी?