आपकी भारतीय रेल की यात्रा थोड़ी सुखद होने वाली है. ना-ना IRCTC का ऐप नहीं सुधरा है. वहां तो मामला अभी भी अटकने वाला है. दरअसल आपकी यात्रा तो टिकट लेने के बाद अच्छी होने वाली है. भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला किया है. रेल यात्रियों को अब स्लीपर क्लास में भी चादर और तकिये की सुविधा (sleeper class passengers to get bedroll) मिलेगी. स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को साफ-सुथरे सैनिटाइज्ड चादर और तकिये की सुविधा दी जाएगी.
ट्रेन की स्लीपर कोच में भी मिलेगा चादर, तकिया और पिलो कवर, मगर पइसा देना पड़ेगा
Indian Railways: अब नॉन-एसी यानी स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भी बेडरोल (sleeper class passengers to get bedroll) की सुविधा मिलेगी. इसमें चादर, तकिया और पिलो कवर शामिल होगा. पहले यह सेवा केवल एसी कोच में उपलब्ध थी, लेकिन अब स्लीपर कोच में भी ऑन-डिमांड और ऑन-पेमेंट आधार पर दी जाएगी.


इस सुविधा के लिए यात्रियों को अलग से पैसे चुकाने होंगे. यानी, जिन यात्रियों को चादर और तकिये की जरूरत है, वे पैसे देकर कोच अटेंडेंट से चादर और तकिये ले सकेंगे. अभी तक, सिर्फ एसी क्लास में ही यात्रियों को बेडरोल दिया जाता है- जिसमें चादर, तकिया, कंबल और हैंडटावल होता है.
चेन्नई डिवीजन से होगी स्टार्टिंगदक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी, 2026 से स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को साफ-सुथरे सैनिटाइज्ड चादर और तकिये की सुविधा दी जाएगी. दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने बताया कि एक चादर, एक तकिये और एक तकिये के कवर के लिए कुल 50 रुपये लगेंगे. अगर यात्रियों को सिर्फ चादर चाहिए तो उन्हें 20 रुपये और सिर्फ कवर के साथ तकिया चाहिए तो 30 रुपये देने होंगे. कंबल नहीं मिलने वाला है.
हालांकि अभी यह सुविधा सभी ट्रेनों में नहीं मिलेगी. दरअसल, दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस सुविधा को शुरुआती चरण में केवल 10 ट्रेनों में में शुरू किया है. जाहिर सी बात है कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो इसे निश्चत रूप से बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सकता है.
अभी किन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
ट्रेन नंबर- 12671/12672, नीलगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 12685/12686, मैंगलोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 16179/16180, मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 20605/20606, तिरुचेंदुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 22651/22652, पालघाट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 20681/20682, सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 22657/22658, तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 12695/12696, त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 22639/22640, अल्लेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 16159/16160, मैंगलोर एक्सप्रेस
वीडियो: कफ सिरप रैकेट के आरोपी की धनंजय सिंह के साथ फोटो, मामला क्या है?





















