रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) तीनों ही बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. IPL 2024 शुरू होने ही वाला है. और इस बीच हार्दिक वर्सेज रोहित (Hardik Vs Rohit) का मामला फिर से उठता दिख रहा है. गौरकरने वाली बात ये है कि इस शोर को उठाने में रोहित की पत्नी रितिका (Ritika) का बड़ा हाथ हो सकता है. इस शोर के पीछे की वजह है रितिका का एक और इंस्टाग्राम कॉमेंट… देखें वीडियो.
क्या है 'रोहित वर्सेज़ हार्दिक' में नया, रितिका इंस्टा वीडियो पर किया कॉमेंट वायरल?
रोहित की पत्नी रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक और कॉमेंट किया है. उनके इस कॉमेंट के बाद रोहित वर्सेज़ हार्दिक वाला बवाल फिर बढ़ने की संभावना दिख रही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement