The Lallantop
Logo

साधारण चश्मा और टी-शर्ट पहन तुर्की के शूटर ने पेरिस ओलंपिक्स में गदर काट दिया

Paris Olympics 2024 में एक फोटो खूब वायरल है. वो फोटो है शूटर यूसुफ़ डीकेच की. जो शूटिंग में सिल्वर मेडलिस्ट है.

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. चाचा-मामा या ताऊ जैसी उम्र का एक व्यक्ति. नज़र का चश्मा लगाए, साधारण सी टी-शर्ट में बंदूक ताने खड़ा है.पहली नज़र में ये तस्वीर साधारण लगती है. फिर आपको पता चलता है कि ताऊ Paris Olympics 2024 के सिल्वर मेडलिस्ट हैं. नाम यूसुफ़ डीकेच. उम्र पूरे 51 साल. इनके बारे में ज्यादा जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.