शोएब अख़्तर ट्रोल हो गए हैं. अपने ही देश के लोगों ने उन्हें सुना दिया. दरअसल आम पाकिस्तानी फ़ैन्स की तरह शोएब ने भी ICC वर्ल्ड कप 2023 प्रोमो पर रिएक्ट किया था. उन्हें भी गुस्सा आया कि ICC ने अपने प्रोमो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को नहीं शामिल किया.देखें वीडियो.
एशिया कप इमरजिंग 2023 में पाकिस्तान बना चैम्पियन, इंडियन प्लेयर के विकेट पर जमकर चर्चा हुई!
शाहरुख वाले प्रोमो पर ज्ञान दे रहे थे शोएब अख़्तर, पाकिस्तानियों ने ही हौंक दिया!