The Lallantop
Logo

नीतू घंघस-स्वीटी बोरा के बाद वर्ल्ड चैम्प बनी निखत ज़रीन और लवलीना बोर्गोहेन

नीतू घंघस. भारत की उभरती हुई बॉक्सिंग स्टार.

नीतू घंघस. भारत की उभरती हुई बॉक्सिंग स्टार. नीतू ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे IBA विमेंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स का फाइनल जीत लिया है. 48 किलो कैटेगरी में लड़ने वाली नीतू ने फाइनल में लुतसाइकन ए. को हराया. नीतू ने अपना बाउट 5-0 से जीता. वहीं स्वीटी बोरा ने 81 किलो कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में चीन की वांग लीना को हराया. स्वीटी ने ये मुकाबला 4-3 से जीता. देखिए वीडियो.