The Lallantop

कोहली के रिटायरमेंट पर सिराज- गिल का पोस्ट देख फैन्स का दिल भर आएगा!

टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli देश के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ियों में शामिल हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा तो उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले टीम इंडिया के स्टार्स ने खास मैसेज सोशल मीडिया पर लिखे.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया है. (Photo-PTI)

विराट कोहली. भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान ने अपने पसंदीदा फॉर्मेट को अलिवदा कह दिया. कोहली अब कभी रेड बॉल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट टीम के उनके साथियों ने सोशल मीडिया पर लंबे-लंबे संदेश मिले. ज्यादातर खिलाड़ियों का यही मानना था कि मैदान पर जो एनर्जी और जूनुन कोहली दिखाते वह कोई और नहीं कर सकता. टीम इंडिया के स्टार्स ने कोहली के लिए दिल की बात सोशल मीडिया पर बयां की.

Advertisement

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिखा,

मेरे सुपरहीरो, आपको शानदार करियर के लिए बधाई. आपकी लेगेसी हमेशा रहेगी. आपने मेरे जैसे क्रिकेटर्स को प्रेरित किया है और आने वाले समय में भी जेनरेशंस को अपनी उपलब्धियों के दम पर प्रेरित करते रहेंगे. आपके बिना ड्रेसिंग रूम हमेशा जैसा नहीं होगा. मुझे हमेशा आगे बढ़ाने और प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. आपको बहुत शुभकानाएं किंग, विराट कोहली भाइया.

Advertisement

शुभमन गिल ने कोहली की तारीफ में लंबा संदेश लिखा. उन्होंने विराट के साथ टेस्ट की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा,

मैं आपके लिए कुछ लिखूं लेकिन फिर भी नहीं बता पाऊंगा कि आपका मुझपर क्या प्रभाव रहा. जब मैं 13 साल का था और आपको बल्लेबाजी करते देखता था तो हैरान होता था कि कोई फील्ड पर इतनी एनर्जी कैसे लाता है. फिर आपके साथ मैदान पर उतरा तो जाना कि शायद कोई ऐसा नहीं कर सकता. आपने कई जेनरेशंस को प्रेरित किया और सोच बदली. मैं जानता हूं कि आपके लिए टेस्ट क्रिकेट का क्या मतलब है, और मुझे उम्मीद है कि हमारी पीढ़ी आपकी इसी आग और कमिटमेंट को आगे ले जाएगी. हर चीज के लिए शुक्रिया, हैप्पी रिटायरमेंट विराट पाजी.'

वहीं, जसप्रीत बुमराह ने विराट के साथ फोटो शेयर करके लिखा,

Advertisement

आपकी कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से लेकर हमारे देश के लिए नई ऊंचाइयों को छूने तक, आपके जुनून और एनर्जी की कमी खलेगी. लेकिन आप जो विरासत छोड़ गए हैं, वह बेजोड़ है. टेस्ट क्रिकेट में में शानदार सफर के लिए बधाई.

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोहली के लिए खास पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह कोहली को देखकर ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे. जायसवाल ने लिखा,

पाजी, मैं आपको और रोहित भाई को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं. और जब से मैंने आप दोनों को इंडियन जर्सी में देखा है, तब से मैंने सपना देखा था कि एक दिन मैं भी ऐसा करूंगा. आप दोनों ने केवल मुझे बल्कि एक पूरी जेनरेशन को प्रेरित किया है. वह जेनरेशन जो कि आपके जूनुन के कारण क्रिकेट से प्यार करने लगी.  आपके साथ पिच शेयर करने का मौका मिलना, एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं इतने सालों से देखता आया हूं, वह मेरे लिए सिर्फ़ एक सौभाग्य से बढ़कर था. यह एक ऐसा पल था जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने लिखा,

एक दिन मैं अपने बच्चों को गर्व से बताऊंगा कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का सौभाग्य मिला. मुझे और क्रिकेटर्स की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. विराट पाजी, तुस्सी ग्रेट हो! अपने रिटायरमेंट का आनंद लें और आगे आने वाले सभी कामों के लिए शुभकामनाएं.

विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था. अब टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे. 

 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

Advertisement