The Lallantop
Logo

मुलायम परिवार के उन सदस्यों के बारे में जानिए, जिन्होंने पंचायत चुनाव से अपने सियासत का आगाज़ किया

प्रधान से लेकर ब्लॉक प्रमुख तक रहा है परिवार का कब्जा.

उत्तर प्रदेश में सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार माना जाने वाला मुलायम सिंह यादव का परिवार पंचायत चुनावों में भी सक्रिय रहा है. इस बार भी परिवार के कई सदस्य मैदान में हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की समधन मृदुला यादव ने बुधवार 8 अप्रैल को सैफई की क्षेत्र पंचायत सीट से नामांकन दाखिल किया. मृदुला ने सैफई क्षेत्र पंचायत की वार्ड संख्या बीस से अपना पर्चा भरा. उनके साथ उनके बेटे और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव और बहू राजलक्ष्मी भी नामांकन स्थल पर पहुंचीं थीं. मृदुला यादव दूसरी बार यह चुनाव लड़ने जा रहीं हैं. मृदुला वर्ष 2015 के चुनाव में सैफई से BDC सदस्य निर्वाचित हुई थीं. इसके बाद वे सैफई की ब्लॉक प्रमुख बनीं. देखिए वीडियो.