Sydney Test. साल 2021 की शुरुआत में टीम इंडिया ने इसे झमकउआ कीवर्ड बना दिया. जहां देखो, इसी की बात चल रही है. बात चलेगी ही. टीम ने काम ही ऐसा किया है. सिडनी की चौथी पारी में पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन के आगे 131 ओवर खेलना. स्टीव स्मिथ की बेईमानी, टिम पेन और मैथ्यू वेड की बदतमीजी झेलना आसान काम थोड़े है. देखिए वीडियो.
बेईमानी में कंगारुओं की मिसाल देनी हो तो सिडनी टेस्ट की इन बातों पर गौर कीजिए!
ऑस्ट्रेलिया ने तमाम घटिया हरकतें की, लेकिन मैच फिर भी नहीं जीत पाए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)









