The Lallantop
Logo

नहीं खुला संजु सैमसन का खाता, अब किसको कोसेंगे?

India vs Sri Lanka 2nd T20I में Sanju Samson को मौका मिला था. लेकिन वो इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए.

India vs Sri Lanka T20I सीरीज़ का दूसरा मैच. संजू सैमसन (Sanju Samson Golden Duck) इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए. दूसरे T20I मैच से पहले इंडियन टीम के ओपनर बैटर शुभमन गिल को गले में कुछ दिक्कत थी. जिस कारण गिल को बाहर बैठना पड़ा. उन्हीं की जगह पर संजू सैमसन खेल रहे थे. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.