IPL 2025 कुछ दिन की रुकावट के बाद एक बार फिर से शुरुआत होने जा रहा है. 17 मई से टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले खेले जाने हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि कितने विदेशी प्लेयर्स वापस भारत आ रहे हैं और कितने नहीं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया और RCB के पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
ऑस्ट्रेलिया से एक खबर आई और RCB वालों का दिन बन गया!
IPL 2025 में शामिल होने को लेकर ये साफ नहीं है कि कितने विदेशी प्लेयर्स वापस भारत आ रहे हैं और कितने नहीं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया और RCB के पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlwood) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
.webp?width=360)
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि ऑस्ट्रेलियन पेसर IPL 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे है. हालांकि ये साफ नहीं है कि उनकी वापसी कब होगी. सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,
जोश हेजलवुड भारत आने वाले हैं. हम संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी आने की तारिख को तय करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
हेजलवुड की बात करें तो इस सीजन में RCB के लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. वो पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं. नूर अहमद और प्रसिद्ध कृष्णा 20-20 विकेट के साथ उनसे आगे हैं.
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के कारण IPL 2025 को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद विदेशी प्लेयर्स भारत छोड़कर चले गए थे. हालांकि टूर्नामेंट के दुबारा शुरू होने के ऐलान के बाद कुछ विदेशी प्लेयर्स लौटने लगे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर्स की पार्टिसिपेशन को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि दोनों टीम्स के प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटने वाले हैं. 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए लौट रहे हैं ये विदेशी खिलाड़ी, BCCI ने कैसे मनाया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने IPL COO हेमांग अमीन से खिलाड़ियों की वापसी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करने को कहा है. इससे पहले पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को लेकर भी ये बात सामने आई है कि दोनों प्लेयर्स भारत लौट रहे हैं. इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ के मुताबिक अफगानिस्तान के नूर अहमद और श्रीलंका के मथिशा पथिराना टीम से जल्द जुड़ जाएंगे. वहीं, इंग्लैंड के लियाम लिविंग्सटन और जैकब बेथल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
हालांकि पंजाब किंग्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और जॉश इंग्लिस को लेकर ये पता चला कि दोनों प्लेयर्स भारत नहीं आएंगे. टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ये प्लेयर्स भारत नहीं लौटते हैं तो पंजाब किंग्स की परेशानी बढ़ सकती है.
वीडियो: एडिलेड टेस्ट का ज़िक्र करते हुए पैट कमिंस ने प्लेयिंग 11, मार्श, हेजलवुड पर सब बता दिया!