17 मई से IPL एक बार फिर से शुरू होने वाला है. पाकिस्तान से तनाव के बीच BCCI ने IPL पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी. 12 मई की रात भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी कि IPL के बचे हुए मैच 17 मई से खेले जाएंगे. नए शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल अब 3 जून को होगा.
फिर शुरू हो रहा है IPL, सारी नई तारीखें जान लें
BCCI ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर 9 मई को 7 दिनों के लिए IPL को स्थगित कर दिया था.

पहला क्वॉलिफायर 29 मई को खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच की तारीख 30 मई है. इसके बाद दूसरा क्वॉलिफायर 1 जून को होगा. और फिर 3 जून को IPL का फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान से तनाव की वजह से IPL को कुछ शहरों से दूर रखा जाएगा. इस कारण से बचे हुए सभी 17 मैच सिर्फ 6 मैदानों पर खेले जाएंगे. बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहदाबाद में बचे हुए मैच खेले जाएंगे.

BCCI ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर 9 मई को 7 दिनों के लिए IPL को स्थगित कर दिया था. इससे पहले 8 मई को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. 9 मई को ज्यादातर ओवरसीज प्लेयर्स और सपोर्टिंग स्टाफ्स वापस अपने देश लौट गए थे. अब फ्रैंचाइजी सभी के भारत लाने का अरेंजमेंट कर रही हैं.
कल यानी 11 मई ही ऐसी खबरें आई थीं कि 16 या 17 मई से IPL दोबारा शुरू हो सकता है. IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने 10 मई को इस बात के संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि वे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद IPL को तुरंत शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं. धुमल ने कहा था,
सीजफायर की घोषणा अभी-अभी की गई है. अब हम IPL को जल्द शुरू करने और खत्म करने की संभावना तलाश रहे हैं. हमें वेन्यू और शेड्यूल बनाना होगा. टीम ओनर्स, ब्रॉडकास्टर्स और सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करेंगे. सबसे जरूरी है कि हमें सरकार से बात करनी होगी.
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का एलान हुआ. आखिरकार 12 मई का दिन खत्म होने से पहले ये खबर आ गई कि 17 मई से IPL दोबारा शुरू हो रहा है.
वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा