Akash Deep. बिहार से आने वाले एक और बंगाली पेसर. बंगाली इसलिए, क्योंकि मुकेश कुमार की तरह ये भी बंगाल के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. आकाश ने रांची टेस्ट से अपना डेब्यू किया. और डेब्यू में ही कमाल कर दिया. आकाश ने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले स्पेल में ही अंग्रेजों की हालत खराब कर दी. उन्होंने पहले छह ओवर्स में तीन विकेट ले डाले. आकाशदीप की पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो-
रांची टेस्ट के पहले घंटे में आकाशदीप को देख बुमराह को भूल गए लोग! क्या है कहानी?
Akash Deep ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही कमाल कर दिया. उन्होंने पहले छह ओवर्स में ही इंग्लैंड के टॉप-थ्री बल्लेबाजों को वापस भेज दिया. आकाश की कहानी बहुत खास है, उन्होंने टेनिस बॉल से शुरुआत कर यहां तक का सफर तय किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement