18 साल की उम्र में इंडिया डेब्यू. ये हर क्रिकेटर के वश की बात नहीं है. नेशनल टीम से खेलना एक बात है. उस टीम से ड्रॉप होकर फिर वापसी करना, कोई साधारण बात नहीं है. इन सबसे मुश्किल है, एक ऐसी पारी खेलना, जो आपको इतिहास में अमर बना दे, वो भी तब जब मेंटली बहुत दबाव से गुजर रहे हों. टीम में जगह तक पक्की नहीं हो. यहां तक कि ये तक नहीं पता हो कि बैटिंग आएगी तो किस नंबर पर आएगी. जी हां, हम बात वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सेंचुरी जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की ही कर रहे हैं. वही जेमिमा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 339 रन के टारगेट को 9 बॉल रहते हासिल करने में टीम इंडिया का एक छोर अंत तक संभाले रखा. जेेेमिमा ने 134 बॉल्स में 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रनों की पारी खेली. क्या है इस शानदार खिलाड़ी की कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.
ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स कौन है? जान लीजिए उनकी कहानी
कौन हैं Jemimah Rodrigues? क्या है इस शानदार खिलाड़ी की कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)






