The Lallantop

श्रेयस अय्यर दो महीने के लिए बाहर, सिडनी में क्या इलाज चला, पूरी बात अब पता चली है

सिडनी वनडे में कैच लेने के दौरान Shreyas Iyer चोटिल हो गए थे. उनकी स्पलीन में चोट के कारण इंटरनल ब्लीडिंग हुई थे. सिडनी में उनका क्या इलाज चला, पूरी बात अब पता चली है.

Advertisement
post-main-image
एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. (फोटो-AP)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले दो महीने के लिए रूल आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ अंतिम वनडे में कैच लेने के दौरान श्रेयस चोटिल हो गए थे. बाद में पता चला कि उनकी स्पलीन में इंटरनल ब्लीडिंग हुई, जिसके कारण उनकी स्थि‍ति गंभीर हो गई थी. सिडनी में चले एक मेडिकल प्रोजिसर के बाद उनकी इंटरनल ब्लीडिंग तो रुक गई है. लेकिन, इसके बावजूद अब उन्हें मैदान पर वापसी करने में कम से कम दो महीने लग जाएंगे. श्रेयस ने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए पोस्ट भी किया है कि उनकी स्थ‍िति में काफी सुधार है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

श्रेयस ने एक्स पर बताया कि अब वो रिकवर कर रहे हैं. वहीं, उन्हें इस तरह का प्यार देने के लिए उन्होंने सभी फैंस का शुक्र‍िया अदा भी किया. उन्होंने लिखा,

मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं. मैं आपकी शुभकामनाओं और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. ये मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. मेरे लिए इतना सोचने के लिए बहुत-बहुत शुक्र‍िया.

Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों पर लग सकता है झटका

वहीं, RevSportz की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अगले दो महीने तक किसी भी तरह के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगेे. यानी अब वो साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. हालांकि, अभी न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है. इस सीरीज तक फिट होने के लिए श्रेयस के पास पर्याप्त मैच टाइम की कमी होगी. इसका मतलब टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें : भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में पहली बार लंच से पहले होगा टी ब्रेक, क्या है BCCI का प्लान?

भारत में फरवरी में होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अंतिम टी20 मुकाबला जनवरी में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलना है. यानी इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के अंतिम 15 प्लेयर्स भी तय हो जाएंगे. ऐसे में श्रेयस का वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना भी बहुत मुश्किल है. अगर श्रेयस न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी अब अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के वाइट बॉल टूर पर ही होगी.

Advertisement
अय्यर का सिडनी में क्या चला इलाज? 

25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच लेने की कोश‍िश में श्रेयस गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. सिडनी में हुए इस मुकाबले में चोट लगने के बाद तुरंत फिजियो श्रेयस को ड्रेसिंग रूम में ले गए. वहां उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. उनके वाइटल्स (ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट) ड्रॉप होने शुरू हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज कराया गया. मेडिकल स्कैन में पता चला कि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है. उनकी स्पलीन में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें तुरंत सिडनी हॉस्पिटल के ICU में ए‍डमिट करना पड़ा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया कि श्रेयस की सर्जरी नहीं हुई है. लेकिन, एक मेडिकल प्रोसिजर किया गया है ताकि उनकी इंटरनल ब्लीड‍िंग को रोका जाए.  

RevSportz के अनुसार, 30 साल के प्लेयर को इंटरवेंशनल ट्रांस कैथेटर एंबोलाइजेशन से गुजारा गया है. ये एक प्रोसिजर है, जिसमें ओपरेशन थ‍िएटर में इमेज कंट्रोल के सहारे एक छोटे कैथेटर को वैसी जगह पर पहुंचाया जाता है, जहां इंटरनल ब्लीड‍िंग होती है. ये कैथेटर उस आर्टरी को ब्लॉक कर देता है और रक्तस्राव रुक जाता है. ये एक स्टैंडर्ड प्रक्रि‍या है, जिससे शरीर में कहीं पर भी ब्लीडिंग को रोका जा सकता है.

वीडियो: ICU में एडमिट हुए श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने क्या बताया?

Advertisement