The Lallantop
Logo

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही थीं Love and War और Toxic लेकिन अब ये खबर आ गई

‘Love and War’ और ‘Toxic’ फिल्म से जुड़ी इस खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

मार्च 2026 में इंडियन सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला था. पहली थी Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal स्टारर Love and War. इसे Sanjay Leela Bhansali डायरेक्ट कर रहे हैं. और दूसरी फिल्म थी Yash की Toxic. KGF सीरीज़ के बाद ये यश की अगली फिल्म है. फैन्स को बहुत सारी उम्मीदें हैं. यश भी चाहते हैं कि उन्हें निराश न किया जाए. इसलिए फिल्म के स्केल के साथ कोई लापरवाही नहीं बरत रहे हैं. ‘लव एंड वॉर’ और ‘टॉक्सिक’ ईद पर रिलीज़ हो रही थीं. क्लैश से दोनों फिल्मों का नुकसान भी हो सकता था और फायदा भी. लेकिन अब ‘लव एंड वॉर’ ने अपने हाथ खींच लिए हैं. इस खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement