The Lallantop

Authors Page

person

नीरज कुमार

Associate Senior Producer

न्यूज़ रूम के संजू बाबा. लेकिन केवल सेहत और स्वैग से. बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग और टीवी में सालों-साल काम करने का नतीजा है कि चलते-फिरते जो तुकबंदियां कर देते हैं, वो कुछ देर में टीवी के टिकर पर दिखने लगती है. काम कीबोर्ड का हो, कैमरे के पीछे का या आगे का, सुपर कमांडो जैसा सॉलिड काम. दी लल्लनटॉप शो के प्रोड्यूसर. चिंता बहुत करते हैं और चिंता को बैलेंस करने के लिए चुहल करते हैं.समय समय पर दिल्ली और देश की गलियों में गुलाबी रंग का माइक थामे भी आपको मिल जाएंगे। बाकी किस्से कहानियों का जबरदस्त भंडार भी रखते हैं।

Advertisement