The Lallantop

'चुप रहने के अलावा क्या...' श्रीकांत ने राणा के बाद अब संजू को लेकर गंभीर को सुना दिया

भारतीय पूर्व क्र‍िकेटर Kris Srikkanth ने Harshit Rana को लेकर बयान दिया था. भारतीय हेड कोच Gautam Gambhir ने इसे लेकर उनकी काफी आलोचना की थी. अब श्रीकांत ने Sanju Samson को लेकर उन्हें सुनाया है.

Advertisement
post-main-image
क्रिस श्रीकांत ने संजू सैमसन पर बयान दिया है. (Photo-PTI)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने हर्षित राणा (Harshit Rana) के बाद अब संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम लेकर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) पर निशाना साधा है. श्रीकांत के मुताबिक, टीम संजू सैमसन के साथ सही नहीं कर रही. परेशानी यह है कि संजू इस बारे में कुछ नहीं कर सकते. अगर टीम में रहना है तो उन्हें यह करना होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
संजू सैमसन को कहा बदकिस्मत

संजू सैमसन बीते साल ज्यादातर समय बतौर ओपनर खेले थे. उन्होंने इस नंबर पर शानदार प्रदर्शन भी किया. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही. हालांकि, एशिया कप के दौरान जब शुभमन गिल की एंट्री हुई तो संजू सैमसन को अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ना पड़ा. श्रीकांत को लगता है कि यह गलत है. उन्होंने कहा,

सबसे बदकिस्मत संजू सैमसन हैं. वो ओपनर के तौर पर शतक जड़ रहे थे. लेकिन, अब उन्हें हर जगह भेजा जा रहा है. नंबर 3 से लेकर नंबर 8 तक. अगर मौका मिले तो शायद उन्हें नंबर 11 पर भी भेजा जाए. संजू जैसे खिलाड़ी को टॉप पर इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद स्वाभाविक रूप से बुरा लगेगा, लेकिन उनके पास चुप रहने और टीम जहां भी कहे, वहां बल्लेबाजी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Advertisement

संजू सैमसन एशिया कप में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. श्रीकांत ने उनके प्रदर्शन पर कहा,

अच्छी बात बस यही है कि उन्होंने एशिया कप में पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया. यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि संजू अब टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बन गए हैं.

हर्षित राणा पर भी दिया था विवादित बयान

इससे पहले, श्रीकांत ने हर्षित राणा को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके मुताबिक, वह टीम इंडिया में केवल इसलिए हैं क्योंकि वह गंभीर की हां में हां मिलाते हैं. श्रीकांता ने कहा था, 

Advertisement

टीम में सिर्फ एक परमानेंट मेंबर हैं. हर्षित राणा. किसी को नहीं पता वो टीम में क्यों हैं. आप कुछ लोगों को नहीं चुनते भले ही वो अच्छा करें और कुछ को चुनते हैं भले ही वो अच्छा न करें. सबसे बढ़िया है कि आप हर्षित राणा बन जाएं और गंभीर की हां में हां मिलाएं और सलेक्ट हो जाएं.

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर दो महीने के लिए बाहर, सिडनी में क्या इलाज चला, पूरी बात अब पता चली है 

गंभीर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था,

यह बहुत शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के खिलाड़ी पर निजी हमले कर रहे हैं.  उसके (राणा के) पिता कोई चयनकर्ता, पूर्व खिलाड़ी या NRI नहीं हैं. वो जितना भी क्रिकेट खेले हैं अपने दम पर खेले हैं और आगे भी अपने दम पर खेलेंगे. सोशल मीडिया ट्रोलिंग सही नहीं है. आप उस खिलाड़ी के माइंडसेट के बारे में सोचें. वो 33 साल के नहीं 23 साल के हैं.

संजू सैमसन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं. देखना होगा कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे और कैसा प्रदर्शन करेंगे. पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दूसरा मुकाबला मेलबर्न में 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement