कर्नाटक से बीजेपी नेता के ‘सुपुत्र’ की ‘हनक’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इनकी पहचान समर्थगौड़ा पाटिल के तौर पर हुई है. पिता का नाम विजुगौड़ा पाटिल है और वह BJP की टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. वीडियो में समर्थ टोलकर्मी पर हमला करते हुए दिख रहा है. टोलकर्मी का ‘गुनाह’ सिर्फ इतना था कि उसने बीजेपी नेता के ‘सुपुत्र’ को पहचाना नहीं और उससे टोल टैक्स मांग लिया. बस, इसी बात पर समर्थ ने अपने समर्थकों के संग मिलकर टोलकर्मी की पिटाई कर डाली. घटना कर्नाटक के विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे की है. सीसीटीवी फुटेज में समर्थ को कार से बाहर निकलते, स्टाफ को धक्का देते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
कर्नाटक में टोल मांगने पर BJP नेता के बेटे ने टोलकर्मी को पीटा, वीडियो वायरल
वीडियो में बीजेपी नेता के ‘सुपुत्र’ को कार से बाहर निकलते, स्टाफ को धक्का देते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















