The Lallantop

2 दिन में एशिया कप ट्रॉफी लौटाओ वरना..., BCCI की मोहसिन नकवी को चेतावनी, क्या जवाब आया?

Asia Cup Trophy Dispute: BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी Devajit Saikia ने ट्रॉफी को लेकर लंबे समय से हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि बोर्ड आधिकारिक चैनलों के जरिए इस मामले को सक्रिय रूप से फॉलो कर रहा है. अब इस मामले पर नया अपडेट आया है.

Advertisement
post-main-image
BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया (लेफ्ट) और मोहसिन नकवी. (फाइल फोटो)

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद अभी थमा नहीं है. न भारत को अब तक ट्रॉफी मिली और न ही एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी के रुख में बदलाव आया है. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नकवी को अगले एक-दो दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है. बोर्ड का कहना है कि इसके बावजूद अगर विनिंग ट्रॉफी भारत नहीं भिजवाई गई तो BCCI इस मुद्दे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में मजबूती से उठाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI, ICC की तिमाही मीटिंग में एशिया कप ट्रॉफी विवाद को उठाने की तैयारी कर रहा है. बोर्ड के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने ICC मीटिंग में इस मामले को उठाने की पुष्टि की है. यह मामला मंगलवार 4 नवंबर को होने वाली मीटिंग में BCCI के एजेंडे का मुख्य पॉइंट होगा. 

BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने लंबे समय से हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 

Advertisement

“हां, हम इस बात से थोड़े नाखुश हैं कि एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है. हम इस मामले को देख रहे हैं. वह अभी भी ट्रॉफी को अपनी कस्टडी में रखे हुए हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी एक-दो दिन में मुंबई में BCCI ऑफिस पहुंच जाएगी.”

सैकिया ने बताया कि BCCI आधिकारिक चैनलों के जरिए इस मामले को सक्रिय रूप से फॉलो कर रहा है. उन्होंने बताया, 

“करीब 10 दिन पहले हमने ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी को एक लेटर भी लिखा था. लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और वह ट्रॉफी लौटाने को राजी नहीं हैं.” 

Advertisement

सैकिया ने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते और ट्रॉफी जीती. हमने चैंपियनशिप जीती है. सब कुछ रिकॉर्ड में है. बस ट्रॉफी गायब है. उम्मीद है कि समझदारी से काम लिया जाएगा.

उन्होंने यह साफ कर दिया कि अगर जल्द ही ट्रॉफी नहीं सौंपी जाती है तो अगले हफ्ते दुबई में होने वाली ICC मीटिंग्स में इस मामले को औपचारिक रूप से  उठाया जाएगा. सैकिया भरोसा जताते हुए कहा, 

“BCCI की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैं भारत के लोगों को भरोसा दिला सकता हूं कि ट्रॉफी अब भारत वापस आएगी. फिलहाल बस टाइमलाइन तय नहीं है. लेकिन एक दिन यह जरूर आएगी.”

क्या है पूरा विवाद?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जारी है. यह तनाव एशिया कप के दौरान क्रिकेट के मैदान पर भी दिखाई दिया. 28 सितंबर को दुबई में हुए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीता. लेकिन भारत ने ACC चीफ और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

इसके बाद एक ACC अधिकारी ने बिना किसी आधिकारिक जानकारी के ट्रॉफी को प्रेजेंटेशन स्टेज से हटा दिया था. इसकी वजह से भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी के जश्न मनाना पड़ा. विवाद बढ़ा तो नकवी ने कहा कि वह ट्रॉफी देने को तैयार हैं लेकिन वह चाहते हैं कि भारत उनसे ट्रॉफी लेने के लिए एक रिप्रेजेंटेटिव भेजे. लेकिन BCCI इसके लिए राजी नहीं है. यही वजह है कि एक महीने बाद भी भारत को ट्रॉफी नहीं दी गई है.

वीडियो: एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में अलग-थलग पड़े मोहसिन नकवी

Advertisement