रॉबिन मिंज़. झारखंड से आने वाले आदिवासी क्रिकेटर. रॉबिन का एक्सिडेंट हो गया है. रॉबिन को IPL2024 Auction में 3.60 करोड़ की बड़ी रकम मिली थी. उन्हें ये पैसे शुभमन गिल की कप्तानी वाले गुजरात टाइटंस से मिले. रिपोर्ट है कि रॉबिन अपनी सुपर बाइक से घूमने निकले थे और इसी दौरान उनकी बाइक दूसरी बाइक से भिड़ गई. उनके पिता फ्रांसिस ने न्यूज़ 18 से इस ख़बर की पुष्टि की. देखें वीडियो.
IPL Auction में मिले थे 3.60 करोड़, गुजरात टाइटंस के इस स्टार का एक्सिडेंट हो गया
रिपोर्ट है कि इस एक्सिडेंट में रोबिन की सुपरबाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई